एयर इंडिया का न्यू ईयर गिफ्ट : घरेलू फ्लाइट में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू, ऐसा करने वाली पहली एयरलाइंस

UPT | Symbolic Image

Jan 01, 2025 15:59

नए साल के पर एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। एयर इंडिया अब घरेलू उड़ानों में वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है।

Short Highlights
  • 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते समय देख सकेंगे सोशल मीडिया
  • वाई-फाई सेवा अब घरेलू उड़ानों पर भी शुरू
  • इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन
Air India : नए साल के पर एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। एयर इंडिया अब घरेलू उड़ानों में वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। एयर इंडिया की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और एयरबस ए321 नियो विमानों में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते समय इंटरनेट का उपयोग कर ब्राउजिंग, सोशल मीडिया, काम और अपने प्रियजनों से संपर्क कर सकेंगे।

अब फ्लाइट में मिलेगा मुफ्त इंटरनेट
एयर इंडिया ने अपनी वाई-फाई सेवा को अब घरेलू उड़ानों पर भी शुरू कर दिया है। यह सेवा पहले से ही एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट्स जैसे न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर उपलब्ध थी। अब इसे डोमेस्‍ट‍िक रूट्स पर पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत लागू किया गया है। एयरलाइन का कहना है कि यह सेवा लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का अहम हिस्सा बन गई है और उन्हें विश्वास है कि यात्री इसे सराहेंगे और विमान में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे।


कैसै उठाएं वाई-फाई का लाभ
एयर इंडिया में वाई-फाई का लाभ उठाने के लिए यात्री सबसे पहले अपने डिवाइस पर वाई-फाई सक्षम करें और वाई-फाई सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद, एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें। जब आप अपने ब्राउज़र में एयर इंडिया पोर्टल पर पहुंच जाएं, तो अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें। इसके बाद, यात्री निःशुल्क इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

Also Read