Air India Express :  'सिक लीव' पर गए एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर, 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल

UPT | Air India Express

May 08, 2024 11:29

एयर इंडिया एक्सप्रेस को सेवाओं में बड़े व्यवधान का सामना करना पड़ा क्योंकि 12 घंटे में 70 उड़ानें रद्द कर दी गई और कई उड़ानें विलंबित हुई

Short Highlights
  • बीमारी का हवाला देकर घर बैठे चालक दल के सदस्य
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल
  • बड़ी तादाद में छुट्टी पर क्रू मेंबर
New Delhi : विवादों में रहने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, कुछ दिन पहले टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों ने एयरलाइन में कुप्रबंधन का आरोप लगाया था। तो वहीं, अब सूत्रों की मानें तो एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल की कमी के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। ऐसा लग रहा है एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने विलय करने की प्रक्रिया में है। इसी को लेकर, पिछले कुछ समय से इस एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल
एयर इंडिया एक्सप्रेस को सेवाओं में बड़े व्यवधान का सामना करना पड़ा क्योंकि 12 घंटे में 70 उड़ानें रद्द कर दी गई और कई उड़ानें विलंबित हुई, क्योंकि एयरलाइन में चल रहे बदलाव के खिलाफ विरोध जताने के लिए केबिन क्रू ने सामूहिक 'बीमार छुट्टी' ली थी। इसी के चलते चालक दल के सदस्यों की संख्या में कमी आ गई। 
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी सफाई
इस मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सफाई दी है। उन्होंने कहा "हमारे केबिन क्रू के एक हिस्से ने कल रात (मंगलवार) से आखिरी समय में बीमार होने की सूचना दी, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान में देरी हुई और रद्दीकरण हुआ। हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत कर रहे हैं, हमारी टीमें इस मुद्दे को सक्रिय रूप से संबोधित कर रही हैं ताकि हमारे मेहमानों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम किया जा सके। उड़ानों के रद्द होने से प्रभावित लोगों को किसी अन्य दिन में फ्लाइट को रीशेड्यूल करने का विकल्प चुन सकते हैं या हमारे चैट बॉट टिया के जरिए पैसे वापसी का अनुरोध कर सकते हैं। आज हमारे साथ उड़ान भरने वाले मेहमानों से अनुरोध है कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले जांच लें कि उनकी उड़ान प्रभावित है या नहीं।

300 कर्मचारियों ने दी थी शिकायत
पिछले महीने एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के एक समूह का प्रतिनिधित्व करने वाले एक कर्मचारी यूनियन ने एयरलाइन में कुप्रबंधन का आरोप लगाया था। इनका कहना था की कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। यूनियन ने दावा किया था कि उनके पास लगभग 300 कर्मचारियों की यह शिकायतें आई हैं। मैनेजमेंट के बुरे बर्ताव से कर्मचारियों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Also Read