Apr 21, 2024 12:23
https://uttarpradeshtimes.com/national/bjp-candidate-kunwar-sarvesh-kumar-singh-passed-away-funeral-will-held-at-2-clock-many-big-leaders-including-pm-modi-expressed-grief-14924.html
शहर के 'टाइगर' के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद जयाप्रदा समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है...
Short Highlights
- दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार
- पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके रतुपुरा गांव स्थित आवास पर रखा गया
New Delhi/Moradabad News : भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का 72 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया है। मुरादाबाद में बीजेपी ने सर्वेश कुमार सिंह को सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। मुरादाबाद सीट पर 19 अप्रैल को ही मतदान हुआ था और इसके अगले ही दिन दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके रतुपुरा गांव स्थित आवास पर रखा गया है। दोपहर 2 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। भाजपा नेता या ऐसे कहें कि शहर के 'टाइगर' के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद जयाप्रदा समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है।
पहले चरण के मतदान के बाद कराया भर्ती
मुरादाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह की मृत्यु हो गई। पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वो बीमार चल रहे थे और बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके रतुपुरा गांव स्थित आवास पर रखा गया है।
दो बजे होगा अंतिम संस्कार
हार्ट अटैक से भाजपा नेता सर्वेश कुमार का निधन हो गया है। आज उनके पैतृक गांव रतुपुरा में दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद जयाप्रदा समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है। साथ ही मुरादाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।
पीएम ने ट्वीट कर लिखा- कुंवर सर्वेश के निधन पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि 'मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे। उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक को सहने की शक्ति प्रदान करे।
सीएम योगी ने लिखा- सीएम योगी ने लिखा 'मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से स्तब्ध हूं। ये भाजपा परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें'।
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं। ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 20, 2024
रक्षा मंत्री ने लिखा- रक्षा मंत्री ने लिखा उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद, कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और जनता के बीच वे काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए भी काफी परिश्रम किया। जनता से जुड़े मुद्दों के लिए वे संघर्ष करने में विश्वास रखते थे। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे।
उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद, कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे ज़मीन से जुड़े नेता थे और जनता के बीच वे काफ़ी लोकप्रिय थे। उन्होंने पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए भी काफ़ी परिश्रम किया। जनता से जुड़े मुद्दों के लिए वे संघर्ष करने में विश्वास रखते थे। ईश्वर…
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 20, 2024
कौन हैं सर्वेश सिंह
भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में रतूपुरा गांव के रहने वाले हैं। ठाकुरद्वारा में 5 बार विधायक रहे सर्वेश सिंह 2014 में मुरादाबाद से भाजपा के टिकट पर जीतकर सांसद पहुंचे थे। लेकिन 2019 में उन्हें सपा के डॉ. एसटी हसन से हार का सामना करना पड़ा था। 2024 में भाजपा ने फिर से लगातार तीसरी बार सर्वेश पर विश्वास जताया था।
मुरादाबाद सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 12 उम्मीदवारों के लिए जनता ने वोट डाला था। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह,सपा-कांग्रेस गठबंधन रुचि वीरा और बसपा से इरफान सैफी मैदान में थे। मुरादाबाद सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था। बता दें कि शुक्रवार को मुरादाबाद में 60.67 प्रतिशत चुनाव हुआ।