बड़ी खबर : दिल्ली की इन सड़कों पर तीन दिनों तक सफर करना होगा मुश्किल, पढ़िए पूरी एडवाइजरी

UPT | Traffic Advisory

Mar 02, 2024 14:59

इन दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने यह एडवाइजरी राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स, महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन...

Delhi News : दिल्ली आने वाले लोगों के लिए यह खास खबर है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जो 1 से 3 मार्च तक के लिए बेहद जरूरी है। इसके अनुसार इन दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने यह एडवाइजरी राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स, महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन के चलते ली है।

6 से 2 बजे तक रहेगा जाम
आपको बता दें कि यातायात निर्देशिका में पुलिस ने कहा है कि सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई मार्गों पर भारी जाम मिलने की संभावना है, ऐसे में लोगों को अतिरिक्त समय लेकर चलने का निर्देश है।

इन रास्तों पर लगेगा जाम
•    भाटी माइन्स रोड
•    बंध रोड
•    संत श्री नागपाल मार्ग
•    सीडीआर चौक
•    अनुव्रत मार्ग
•    अब्दुल गफार खान मार्केट
•    महरौली-गुरुग्राम रोड
•    महरौली-बदरपुर रोड
•    डेरा रोड
•    वाई प्वाइंट छतरपुर
•    मेन छतरपुर रोड
•    100 फुटा रोड जंक्शन
•    अंधेरिया मोड़
•    मंडी रोड
•    अरबिंदो मार्ग

जरूर पढ़े ये सलाह
  • बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले लोगों को जाम से बचने के लिए डेरा बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते है।
  • कमर्शियल वाहनों की आवाजाही भाटी माइन्स रोड, बंध रोड, छतरपुर रोड और एसएसएन मार्ग पर नियंत्रित रहेगी। 
  • इसके साथ ही आपातकालीन वाहनों को आने-जाने की पूरी सुविधा दी जाएगी। इन्हें डेरा रोड और मंडी रोड की बजाय महरौली-गुरुग्राम रोड से सफर करने की सलाह है।
  • पुलिस ने लोगों को सड़क यातायात की जगह इन तीन दिनों के लिए मेट्रो से यात्रा करने की भी सलाह दी है। इसके साथ ही अतिरिक्त समय और संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

Also Read