गोल्डी बराड़ जीवित : अमेरिकी पुलिस ने खारिज किए मौत के दावे, कहा- फैल रही अफवाह

UPT | गैंगस्टर गोल्डी बराड़

May 02, 2024 09:29

पंजाब के विख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत की खबरें गलत साबित हुई हैं। बुधवार को मीडिया में गोल्डी बराड़ की मौत की खबरें आई थीं, जिसके बाद कनाडा स्थित गुटों...

New Delhi News : पंजाब के विख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत की खबरें गलत साबित हुई हैं। बुधवार को मीडिया में गोल्डी बराड़ की मौत की खबरें आई थीं, जिसके बाद कनाडा स्थित गुटों ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी भी ले ली थी। हालांकि, अब कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि गोलीबारी की घटना में शामिल दो व्यक्तियों में से एक गोल्डी बराड़ नहीं था।

फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने कहा
फ्रेस्नो पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को फ्रेस्नो काउंटी में एक निर्माणाधीन इलाके में गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिससे यह अफवाह फैल गई कि वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मारा गया है। फ्रेस्नो पुलिस ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है और जल्द ही अधिक जानकारी साझा करेगी। यह घटना पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गैंगस्टर गुटों के बीच चल रहे विवाद को और भड़का सकती है।

फ्रेस्नो गोलीबारी में दो युवक घायल
मंगलवार शाम करीब 6 बजे फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू के इलाके में संदिग्ध गोलीबारी की घटना सामने आई। पुलिस के मुताबिक, दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक गाड़ी से निकलकर दो युवकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि मारे गए लोग गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उसके साथी थे। हालांकि, अभी तक पुलिस ने किसी की पहचान का खुलासा नहीं किया है। स्थानीय निवासियों ने इस इलाके में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और घटना के तार जोड़ने की उम्मीद है। निवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करें।

गोल्डी बराड़ का क्रिमिनल करियर
गोल्डी बराड़ का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीडिया में चर्चा का विषय बना। हालांकि, यह उसकी पहली वारदात नहीं थी। उसने अपने करियर की शुरुआत चंडीगढ़ में अपने चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद की थी। 11 अक्टूबर 2020 की रात, पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रनेता गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Also Read