Immersion Rod से पानी गर्म करने वाले हो जाएं सावधान : इस बाल्टी का इस्तेमाल हो सकता है जानलेवा, आज ही छोड़ें ये आदत

UPT | Symbolic Image

Dec 24, 2024 18:28

सर्दियों में लोग अक्सर गर्म पानी से नहाने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह सस्ता और आसानी से उपलब्ध होता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतना बहुत जरूरी है नहीं तो हादसे हो सकते हैं।

Short Highlights
  • इमर्शन इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतना जरूरी
  • कभी भी बिना देखरेख के न छोड़ें
  • मेटल की बाल्टी का न करें उपयोग

 

IMMERSION ROD : सर्दियों में लोग अक्सर गर्म पानी से नहाने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये सस्ते और आसानी से उपलब्ध होते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है वरना दुर्घटना हो सकती है। अगर आप भी इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह पूरी तरह से पानी में डूबा हो और इसके साथ कोई लापरवाही न हो। अगर इमर्शन रॉड को बिना देखरेख के छोड़ दिया जाए या अगर यह पानी में डूबा न हो तो करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है।

इमर्शन रॉड का सही इस्तेमाल
क्रॉम्पटन जैसी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट कंपनियों के मुताबिक, इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। इसे कभी भी बिना देखरेख के न छोड़ें और अगर रॉड पानी में डूबा हुआ न हो, तो इसे चालू न करें। स्विच बंद करने के बाद ही पानी का तापमान चेक करें और रॉड को तुरंत न हटाएं। इसे कम से कम 10 सेकंड तक पानी में डूबाकर रखें ताकि गर्मी समान रूप से फैल सके। इन सावधानियों को अपनाकर आप इमर्शन रॉड से होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।


इस बाल्टी का ना करें इस्तेमाल
ऐसा मानना है कि इमर्शन रॉड से प्लास्टिक की बाल्टी में पानी गर्म किया जाए तो उससे करंट लगने का खतरा कम हो जाता है। हालांकि, ऐसा नहीं है। दरअसल, देखने में आया है कि कई बार इमर्शन रॉड हादसों का कारण बन जाती है। इसलिए इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ करना चाहिए। मेटल बिजली का अच्छा कंडेक्टर होता है। इसलिए कभी भी मेटल की बाल्टी का उपयोग न करें,साथ ही प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल तभी करें जब यह सुनिश्चित हो कि रॉड ज़्यादा गरम नहीं है क्योंकि लापरवाही बरतने पर बाल्टी पिघल भी सकती है।

Also Read