सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी : महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, बोले- लहसुन कभी 40 रुपये था...आज 400

UPT | राहुल गांधी सब्जी मंडी का दौरा करते हुए

Dec 24, 2024 14:22

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आम जनता महंगाई के कारण काफी परेशान हो चुकी है...

New Delhi News : राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आम जनता महंगाई के कारण काफी परेशान हो चुकी है। राहुल गांधी ने बताया कि सब्जियों की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि घर के बजट पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि खाने-पीने की चीजें भी आसमान छू रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह सब्जी मंडी में जाकर सब्जियों के दाम पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली की एक सब्जी मंडी में पहुंचे थे और वहां उन्होंने कुछ महिलाओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई से आम आदमी की हालत बेहद खराब हो गई है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरह से असंवेदनशील हो गई है और कुंभकरण की नींद सो रही है।

40 से 400 रुपये हुई लहसुन की कीमत
राहुल गांधी ने कहा कि लहसुन की कीमत 40 रुपये से बढ़कर 400 रुपये हो गई है, जो कि बहुत ही चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए अब छोटे-छोटे सामानों पर भी समझौता करने को मजबूर हैं। इस पर एक महिला ने टिप्पणी की कि "सोना सस्ता हो गया है, लेकिन लहसुन महंगा हो गया है।"



आम आदमी की रसोई का बिगड़ा बजट
राहुल गांधी ने महंगाई के बढ़ते मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए वीडियो के साथ यह भी लिखा कि "लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये !" उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। वीडियो में एक महिला यह भी कहती हैं कि मटर आज 120 रुपये प्रति किलो मिल रहा है और शलजम जो पहले 30-40 रुपये प्रति किलो मिलता था, अब 60 रुपये तक बिक रहा है।

दिल्ली के किराना स्टोर का वीडियो किया शेयर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी इस तरह आम लोगों के बीच उनकी समस्याएं जानने के लिए पहुंचे। वो इससे पहले भी किराना स्टोर और अन्य स्थानों पर जाते दिखाई दिए। गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने का माध्यम नहीं होते, बल्कि ये स्थानीय समुदायों के साथ गहरे इमोशनल और सांस्कृतिक संबंध भी स्थापित करते हैं। हालांकि, क्विक कॉमर्स के तेजी से बढ़ते व्यापार के कारण हजारों पारंपरिक किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें- किराने की दुकान में राहुल गांधी : सोशल मीडिया पर बताया छोटे कारोबारियों का हाल, तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स के असर पर जताई चिंता

बैलेंस बनाने की आवश्यकता- राहुल
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि इस बदलते परिदृश्य में हमें एक संतुलित दृष्टिकोण को अपनाने की जरूरत है। ऐसा सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए जो तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा दे, लेकिन साथ ही उन लोगों के लिए सुरक्षा के उपाय भी करे जो इससे गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। यह जरूरी है कि हम तकनीकी बदलावों के बावजूद छोटे व्यवसायों और उनके कर्मचारियों की भलाई का ध्यान रखें।

सुल्तानपुर में मोची रामचेत से की मुलाकात
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अक्सर आम लोगों के बीच जाकर उनसे मिलते और उनके बारे में जानकारी लेते नजर आते हैं। कुछ महीने पहले, राहुल गांधी सुल्तानपुर गए, जहां वो एक मोची की दुकान पर पहुंचे।  इस दौरान, न सिर्फ उन्होंने मोची रामचेत से बातचीत की बल्कि उनसे जूते-चप्पल की सिलाई के बारे में भी जानकारी ली। जिसके बाद, राहुल गांधी ने उन्हें अपना फोन नंबर भी दिया था। जिसके बाद रामचेत ने राहुल गांधी को अपने हाथ से बना जूता भी भिजवाया था। वहीं बदले में राहुल गांधी की टीम ने रामचेत को जूता सिलने की मशीन भेंट की थी, जिसे देखकर रामचेत काफी खुश हो गए थे।

नाई की दुकान पर बनवाई दाढ़ी
इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर गए, जहां वो लालगंज में एक सैलून शॉप पर पहुंचे। यहां उन्होंने दाढ़ी सेट करवाई और नाई मिथुन से बातचीत की। राहुल गांधी को देखकर वहां मौजूद नाई मिथुन को उसकी आंखों पर एक पल के लिए भरोसा नहीं हुआ। मिथुन ने कहा कि जब से राहुल गांधी उसकी दुकान पर आए हैं तब से उसको फोन पर फोन आ रहे हैं। उसने कहा रोज़ संडे जैसी भीड़ लग रही है।

ये भी पढ़ें- Meerut News : कोल्हू और क्रेशर के लिए झटपट योजना के तहत तुरंत बिजली कनेक्शन

Also Read