उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 25, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

रोडवेज बसों का किराया हुआ सस्ता
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की एसी बसों में अब सफर आसान होगा। यात्रियों की जेब पर पड़ रहे भारी बोझ को सरकार ने कुछ कम किया है। अब कम पैसे में ही यात्री अपना सफर कर सकेंगे। शीतकाल में लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील नहीं रहने के कारण किराए में कमी की गई है। 25 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक किराए में छूट प्रदान की गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को बताया कि यूपी सरकार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराये का सौगात देने जा रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश में आयुष कॉलेजों की 43 पीजी सीटों पर स्ट्रे राउंड काउंसलिंग शुरू
प्रदेश के आयुष मेडिकल कॉलेजों में परास्नातक (पीजी) की 43 रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए स्ट्रे राउंड वैकेंसी काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत, कॉलेजों में प्राथमिकता देने के बाद 27 दिसंबर को सीट आवंटन किया जाएगा, और उसके बाद संबंधित कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। यूपी आयुष पीजी काउंसलिंग बोर्ड के सचिव प्रो. जमाल अख्तर के अनुसार, सरकारी कॉलेजों की सीटें पहले ही भर चुकी हैं, जबकि निजी कॉलेजों में दाखिलों के लिए काउंसलिंग जारी है। इसके तहत, दो आयुर्वेद कॉलेजों में 18 सीटें, एक होम्योपैथी कॉलेज में 13 सीटें, और तीन यूनानी कॉलेजों में 12 सीटों पर दाखिले होने हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बस एक मिनट में रुकेगा बहता खून
कई बार ऐसा देखा जाता है कि हादसे में लोगों की मौत ज्यादा खून बहने के कारण हो जाती है। क्योंकि आमजन के पास बहते खून को रोकने के लिए कोई दवा पास में नहीं होती। वहीं अब आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने एक नया स्पंज विकसित किया है, जो बहते खून को महज एक मिनट में रोकने में सक्षम है। इस स्पंज को आईआईटी कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थियों ने समुद्री घास (रेड सी) और सेलुलोज की मदद से तैयार किया है। यह स्पंज खून को थक्का जमने से भी रोकता है, जिससे दुर्घटनाओं में खून बहने के कारण होने वाली मौतों के जोखिम को कम किया जा सकता है। इस नई खोज से आपातकालीन स्थितियों में खून रोकने की प्रक्रिया को बहुत सरल और प्रभावी बनाया जा सकेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 2,702 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने यूपीएसएससी पीईटी (UPSSSC PET) 2023 परीक्षा पास की है। उम्मीदवारों को आवेदन के बाद 29 जनवरी तक आवेदन पत्र में संशोधन करने का भी अवसर मिलेगा। इस भर्ती अभियान के तहत 2,702 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 1,099 पद, अनुसूचित जातियों के लिए 583 पद, अनुसूचित जनजातियों के लिए 64 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 718 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 238 पद शामिल हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर टीटी अब जांच के साथ इलाज भी करेंगे
प्रयागराज में अगले महीने से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक अनूठी पहल की है। अब रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग कर रहे टीटी और अन्य रेलवे कर्मी जरूरत पड़ने पर यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा भी प्रदान करेंगे। महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। जिसमें करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read