एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगेंगे : पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

फ़ाइल फोटो | पीएम मोदी के लॉन्च की थी योजना

Mar 01, 2024 01:25

पीएम सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद अयोध्या से दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत यूपी समेत देशभर के एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।

New Delhi : पीएम सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद अयोध्या से दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का ऐलान किया था। इसके तहत यूपी समेत देशभर के एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।

सब्सिडी देने का प्रावधान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 75,021 करोड़ रुपये के खर्च के साथ एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने के लिए पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी गई। लाभार्थी परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रत्येक परिवार को 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 30,000 रुपये और 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 60,000 रुपये की सब्सिडी देने का प्रावधान होगा।  

पीएम ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने लिखा- 'सूर्यवंशी भगवान राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण ऊर्जा प्राप्त करते हैं। अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि देशवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटकर मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ पीएम सूर्योदय योजना शुरू करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।'
 

Also Read