सस्पेंशन के बाद सामने आई बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया : किट एक्सपायरी होने का लगाया आरोप, सामने आया वीडियो

UPT | बजरंग पूनिया

May 05, 2024 16:36

सस्पेंशन के बाद अब बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूनिया का कहना है कि 'मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया...

New Delhi : ओलंपिक में भारत की उम्मीद को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि 10 मार्च को एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था। सस्पेंशन के बाद अब बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया।' सस्पेंशन पर पूनिया ने क्या बोला
सस्पेंशन के बाद अब बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूनिया का कहना है कि 'मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।'

इससे पहले भी की थी शिकायत
बता दें कि कुछ समय पहले बजरंग पूनिया ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में बजरंग पूनिया ने डोप कलेक्शन किट के एक्सपायर होने की बात कही थी। इसी वजह से उन्होंने अपने यूरीन का सैंपल देने से इनकार कर दिया था। बजरंग पूनिया इस दौरान खुद को फंसाने की साजिश रचने का आरोप भी लगाते हैं। बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया था कि नाडा के अधिकारी उनका सैंपल लेने के लिए एक्सपायर हो चुके उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं।

Also Read