राकेश टिकैत ने सलमान खान को दी सलाह : बोले- 'माफी मांग लें, बदमाश आदमी है लॉरेंस'

UPT | Salman Khan & Rakesh Tikait

Oct 27, 2024 18:23

राकेश टिकैत ने सलमान को सुझाव दिया कि वे बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगें। उन्होंने कहा, "ये एक समाज से जुड़ा मामला है और सलमान की माफी मांगने में ही समझदारी है...

National News : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान इन दिनों एक मुश्किल का सामना कर रहे हैं। उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंगर अनूप जलोटा ने सलमान को माफी मांगने की सलाह दी थी। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस मामले में सलमान से बिश्नोई समाज के सामने झुकने का सुझाव दिया है।

राकेश टिकैत की सलाह
राकेश टिकैत ने सलमान को सुझाव दिया कि वे बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगें। उन्होंने कहा, "ये एक समाज से जुड़ा मामला है और सलमान की माफी मांगने में ही समझदारी है। नहीं तो जेल में बंद बिश्नोई कभी भी उन पर हमला कर सकता है।" उनके इस बयान ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

अनूप जलोटा का दृष्टिकोण
इससे पहले, अनूप जलोटा ने भी सलमान को समझाया था कि इस समय यह सोचने का समय नहीं है कि किसने क्या किया। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को भी इसी विवाद के चलते जान से हाथ धोना पड़ा था। उन्होंने सलमान से अनुरोध किया कि वे मंदिर जाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माफी मांगें।

काले हिरण के मामले से जुड़ा विवाद
सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद 1998 से शुरू हुआ जब सलमान पर काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज हुआ था। लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना ने बिश्नोई समुदाय को नाराज कर दिया था, जो काले हिरण को पूजता है। सलमान इस मामले में मुख्य आरोपी थे और उन्हें 2018 में दोषी ठहराया गया था, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी भी कर दिया था।

इस खबर को भी पढ़ें- अभिनव अरोड़ा के माता -पिता को मिली धमकी : कहा- बेटे को समझा लो, वरना ...  ', जानिए कौन है 9 साल का वायरल 'बाल संत'
  इस खबर को भी पढ़ें- दिवाली से पहले सीएम योगी का संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ : गुरुकुल शिक्षा और संस्कृत में शोध को मिला बढ़ावा

Also Read