जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने : पांचवां झटका लगा, 38 रन पर मार्श आउट, स्मिथ खाता नहीं खोल सके

UPT | ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरने के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी।

Nov 22, 2024 15:24

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया, जिससे मार्श छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले तीन विकेट बुमराह ने झटके थे, जिन्होंने नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। भारतीय गेंदबाजों का दबदबा साफ था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया।

National Desk News : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को लगातार विकेटों का सामना करना पड़ा। भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 38 रन के कुल स्कोर पर पांचवां झटका दिया। मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करवा दिया, जिससे मार्श छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्नस लाबुशेन, जो क्रीज पर देर से आए थे, अब तक 38 गेंदों में एक ही रन बना सके थे और उनके साथ ट्रेविस हेड क्रीज पर थे।



31 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका 
इससे पहले, 31 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका तब लगा जब हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। हेड ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाए। इस विकेट ने ऑस्ट्रेलिया के दबाव को और बढ़ा दिया, क्योंकि अब तक केवल एक बल्लेबाज ही कुछ रन बना सका था। पहले तीन विकेट तो जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से गिर चुके थे। बुमराह ने अपनी पहली स्पेल में नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया।

7वें ओवर में बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर ख्वाजा और स्मिथ को मैदान से बाहर किया 
बुमराह ने 7वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर ख्वाजा और स्मिथ को आउट किया। ख्वाजा को विराट कोहली ने स्लिप में कैच किया, जबकि स्मिथ को बुमराह ने एल्बीएम कर दिया, जिससे वह खाता भी नहीं खोल सके। इस शानदार गेंदबाजी के बाद, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर केवल 19 रन था। बुमराह के बेहतरीन स्पेल के कारण भारत ने मैच में पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया था।

खराब शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर लगातार बनाया दबाव  
ऑस्ट्रेलिया के खराब शुरुआत के बाद, भारतीय गेंदबाजों का दबदबा लगातार बना रहा। इसके बावजूद, एक और अवसर आया जब विराट कोहली ने मार्नस लाबुशेन का आसान कैच छोड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को राहत मिली, क्योंकि लाबुशेन तब मुश्किल में थे और अगर वह कैच पकड़ा जाता तो ऑस्ट्रेलिया को और बड़ा नुकसान हो सकता था।

हर्षित राणा ने भी अपना पदार्पण मैच यादगार बनाते हुए एक विकेट लिया 
भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने भी अपना पदार्पण मैच यादगार बनाते हुए एक विकेट हासिल किया। भारत का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा और उन्होंने टीम को दबाव में रखा। इस प्रकार, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति पहले दिन के खेल में काफी कमजोर नजर आ रही थी। भारत के पहले दिन के प्रदर्शन से यह साफ हो गया कि वे इस टेस्ट सीरीज में जीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और यदि वे इसी तरह से दबाव बनाए रखते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 49.3 ओवर में 150 रन बनाए। 

ये भी पढ़े : जयपुर में अखिलेश का बड़ा बयान : बोले- जनता चाहती है बदलाव , सभी 9 सीटों पर बीजेपी को हरा रही

Also Read