Lok Sabha Election 2024 :  सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए नफरत को बढ़ावा दिया

UPT | सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

May 07, 2024 17:29

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर देश की जनता से कहा कि हमारे संविधान और लोकतंत्र के खतरे में होने, हमारे गरीबों को पीछे छोड़ दिए जाने और हमारे समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न होने का दृश्य मुझे पीड़ा से भर देता है।

New Delhi : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को एक वीडियो के जरिए जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है। ये चुनौतियां पीएम मोदी और भाजपा की 'नीयत' और 'नीति' से उपजी हैं, जिनका लक्ष्य समावेशिता और संवाद को खारिज कर सत्ता हासिल करना है।

सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे संविधान और लोकतंत्र के खतरे में होने, हमारे गरीबों को पीछे छोड़ दिए जाने और हमारे समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न होने का दृश्य मुझे पीड़ा से भर देता है।' 
  कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'आज मैं एक बार फिर आपका समर्थन मांगती हूं। हमारे 'न्याय पत्र' और गारंटियों का उद्देश्य हमारे देश को एकजुट करना और भारत के गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों के लिए काम करना है। कांग्रेस और इंडिया पार्टियां हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। झूठ और नफरत के समर्थकों को अस्वीकार करें और सभी के उज्जवल और समान भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें। हाथ का बटन दबाएं और साथ मिलकर, सभी के लिए शांति और सद्भाव के साथ एक मजबूत, अधिक एकजुट भारत का निर्माण करें।'

Also Read