UP Politics : लाभ लेकर तो सब चले जाते हैं; अखिलेश ने कसा तंज तो स्वामी प्रसाद ने भी दिया तीखा जवाब

फ़ाइल फोटो | स्वामी प्रसाद और अखिलेश यादव में तनातनी।

Feb 19, 2024 15:53

समाजवादी पार्टी से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी बना ली है। इससे अखिलेश और स्वामी प्रसाद के बीच तल्खी बढ़ कई है। सपा अध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा, लाभ लेकर तो सब चले जाते हैं। आखिर टिकता...

Short Highlights
  • किसी के मन में क्या है यह कौन सी मशीन बता सकती है : अखिलेश यादव
  • अखिलेश यादव की सरकार नहीं है, ऐसे में वह क्या दे सकते हैं :स्वामी प्रसाद मौर्य
Lucknow News : समाजवादी पार्टी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ राज्यसभा प्रत्याशियों को लेकर मुस्लिम नेताओं की नाराज़गी तो दूसरी तरफ स्वामी का इस्तीफा। सपा के लिए चुनाव से पहले अब अपने ही नेताओ की नाराज़गी परेशानी का सबब बन रही है।

इशारों में ही बड़ी बात कह दी
स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी पार्टी बनाए जाने की खबर पर बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों में ही बड़ी बात कह दी। उन्होंने स्वामी का नाम लिए बगैर कहा कि किसी के मन में क्या है यह कौन सी मशीन बता सकती है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि लाभ लेकर तो सब चले जाते हैं। वहीं पलटवार करते हुए स्वामी ने भी जवाब दे दिया है। स्वामी ने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार नहीं है, ऐसे में वह क्या दे सकते हैं। स्वामी ने कहा कि कुछ वापस कर दिया है और कुछ वापस करने वाला हूं।

एमएलसी पद छोड़ने का इशारा दिया
 स्वामी का यह इशारा MLC पद को लेकर है। दरअसल विधानसभा चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव ने स्वामी को एमएलसी पद से नवाजा था। इसके साथ ही उनको पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव पद भी दिया गया। स्वामी ने महासचिव पद से तो इस्तीफा दे दिया लेकिन अखिलेश के बयान के बाद अब उन्होंने एमएलसी पद छोड़ने का भी इशारा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से अलग होकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के नाम से नए दल का गठन कर लिया है। 

Also Read