118 रुपये में मिलेगा 10GB डाटा : अगस्त तक होगें BSNL के 4G प्लान लॉन्च, जानिए क्या-क्या मिलेगा

UPT | BSNL के 4G प्लान लॉन्च

Jul 06, 2024 21:36

BSNL के ग्राहकों के लिए खुशी की खबर सामने आ रही है। जिओ और एयरटेल की कीमतें  3 जुलाई से बढ़ गई। इसी बीच बीएसएनएल ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। कंपनी जल्द ही अपना 4G नेटवर्क लॉन्च करने जा रही है...

New Delhi : BSNL के ग्राहकों के लिए खुशी की खबर सामने आ रही है। जिओ और एयरटेल की कीमतें  3 जुलाई से बढ़ गई। इसी बीच बीएसएनएल ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। कंपनी जल्द ही अपना 4G नेटवर्क लॉन्च करने जा रही है। इसके लॉन्च से पहले ही बहुत से ग्राहकों ने अपनी उम्मीदें जताई थीं और अब वे इसका इंतजार कर रहे हैं। BSNL ने हाल ही में 10,000 4G टावर लगाए हैं, जो ग्राहकों को अधिक सुविधा और अच्छी सेवा उपलब्ध कराएगा। बीएसएनएल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।

10 हजार 4G टावर लगाए
जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज बढ़ाकर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। आम आदमी के लिए इतने महंगा रिचार्ज करवाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में बीएसएनएल (BSNL) ने ग्राहकों को राहत दी है। कंपनी ने एक्स पर एलान किया है कि उसने आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत पूरे देश में 10 हजार 4G साइटों की सफल तैनाती कर ली है। अब उनके लिए सेवा पहुंचाना और भी सरल हो जाएगा। इस अपग्रेड के माध्यम से बीएसएनएल को भविष्य में 5जी तक पहुंचाना भी आसान होगा।
पोस्ट कर दी जानकारी
एक पोस्‍ट में कंपनी ने लिखा, आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत 10 हजार 4जी साइटों का सेलिब्रेशन। यह आत्मनिर्भरता और निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए है!

Celebrating 10,000 4G sites built with pride under the #AtmanirbharBharat initiative. Here's to self-reliance and seamless connectivity!#BSNL #BSNL4G #BSNLNetwork pic.twitter.com/zlnuc8AMAG

— BSNL India (@BSNLCorporate) July 2, 2024
BSNL के 4G प्लान और उनके फायदे

1. PV2399 (लंबी अवधि का प्लान) :
  • कीमत: 2,399 रुपये
  • वैधता: 395 दिन
  • डेली डाटा: 2GB
  • SMS: 100 प्रतिदिन
  • विशेषता: लंबी वैधता के साथ नियमित डाटा
2. PV1999 (वार्षिक प्लान) :
  • कीमत: 1,999 रुपये
  • वैधता: 365 दिन
  • कुल डाटा: 600GB
  • SMS: 100 प्रतिदिन
  • अतिरिक्त: अनलिमिटेड कॉलिंग
3. PV997 (मध्यम अवधि का प्लान) :
  • कीमत: 997 रुपये
  • वैधता: 160 दिन
  • डेली डाटा: 2GB
  • SMS: 100 प्रतिदिन
4. STV599 (त्रैमासिक प्लान) :
  • कीमत: 599 रुपये
  • वैधता: 84 दिन
  • डेली डाटा: 3GB
  • विशेषता: अनलिमिटेड कॉलिंग
5. STV347 (द्विमासिक प्लान) :
  • कीमत: 347 रुपये
  • वैधता: 54 दिन
  • डेली डाटा: 2GB
  • SMS: 100 प्रतिदिन
  • अतिरिक्त: अनलिमिटेड कॉलिंग
6. PV199 (मासिक प्लान) :
  • कीमत: 199 रुपये
  • वैधता: 30 दिन
  • डेली डाटा: 2GB
  • SMS: 100 प्रतिदिन
  • अतिरिक्त: अनलिमिटेड कॉलिंग
7. PV153 (छोटी अवधि का प्लान) :
  • कीमत: 153 रुपये
  • वैधता: 26 दिन
  • कुल डाटा: 26GB
  • SMS: 100 प्रतिदिन
  • अतिरिक्त: अनलिमिटेड कॉलिंग
8. STV118 (अल्पावधि प्लान) :
  • कीमत: 118 रुपये
  • वैधता: 20 दिन
  • कुल डाटा: 10GB
  • SMS: 100 प्रतिदिन
इन प्लान्स के प्रमुख लाभ :
  • विभिन्न बजट और आवश्यकताओं के अनुरूप विकल्प
  • लंबी वैधता वाले प्लान उपलब्ध
  • प्रतिदिन पर्याप्त डाटा
  • अधिकांश प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा
  • नियमित SMS सुविधा
  • कुछ प्लान्स में अधिक डेली डाटा (जैसे STV599 में 3GB प्रतिदिन)

Also Read