उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 06, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

नोएडा से बड़ा होगा यूपी के इस क्षेत्र का औद्योगिक कॉरिडोर
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पहले से ही प्रगति कर रहा झांसी जिले में स्थित बुंदेलखंड अब औद्योगिक विकास के लिए भी तैयार हो रहा है। इस क्षेत्र को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। बुंदेलखंड औद्योगिक कॉरिडोर नोएडा-ग्रेटर नोएडा से भी बड़ा होगा। बुंदेलखंड पहले से ही डिफेंस कॉरिडोर और सौर ऊर्जा हब के रूप में उभर रहा है। यह औद्योगिक कॉरिडोर उन प्रयासों को और मजबूत करेगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा। बुंदेलखंड औद्योगिक गलियारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा औद्योगिक गलियारे से भी बड़ा होगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश की दो नामचीन यूनिवर्सिटी बेच रहीं फर्जी डिग्री
यूपी के दो नामी विश्वविद्यालयों में फर्जी पीएचडी डिग्री बेचने का मामला सामने आया है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। संसद में एक सवाल के जवाब में फर्जी डिग्री का मामला सामने आया। मामला सामने आने के बाद शिकायतों के आधार पर यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने राज्य सरकार को जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी के दो निजी विश्वविद्यालयों अलीगढ़ के श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय और अमरोहा के गजरौला के मंगलायतन विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

SSC CGL Tier-1 Exam Result : 17,727 पदों पर होगी भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम की जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के लिंक पर क्लिक कर के चेक कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं और डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है। इसके लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।  अब वेबसाइट पर नोटिस बोर्ड लिस्ट पर जाएं। यहां एसएससी टियर 1 परीक्षा परिणाम के लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।  
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

खलीलाबाद में बनेगा बस स्टेशन और डिपो
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में अब विकास की बयार बहेगी। सदर विधायक अंकुर तिवारी की तीन साल की निरंतर मेहनत और संघर्ष के बाद क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। वर्षों से देखा गया आधुनिक बस स्टेशन और डिपो का सपना अब साकार होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने खलीलाबाद क्षेत्र में मीरगंज के पास एक नया बस स्टेशन और डिपो की कार्यशाला बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पश्चिमी यूपी के युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए दिसंबर का महीना कई नौकरियों के अवसर लेकर आ रहा है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने मेरठ मंडल के विभिन्न जिलों में लगभग 60 रोजगार मेलों के आयोजन की योजना बनाई है। इनमें से कुछ वृहद स्तर के होंगे, जहां देश की नामचीन कंपनियां इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन करेंगी। मेरठ मंडल के सहायक निदेशक श्रम एवं सेवायोजन, शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि दिसंबर में 20 रोजगार मेले क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होंगे। इसके अलावा तीन वृहद रोजगार मेले भी लगाए जाएंगे। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ की पुरानी कॉलोनियों में बनेंगे अपार्टमेंट
लखनऊ की पुरानी कॉलोनियों में अब नए अपार्टमेंट बन सकेंगे। शहर की आवासीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े शहर ग्रुप हाउसिंग के नियमों में बदलाव कर रहे हैं। अब लखनऊ की एलडीए की 50 साल पुरानी योजनाओं जैसे निरालानगर, महानगर, ऐशबाग और प्राग नरायन रोड में 2000 वर्ग मीटर के प्लॉटों पर भी अपार्टमेंट बनाए जा सकते हैं, बशर्ते वहां सड़क 12 मीटर चौड़ी हो। यह फैसला मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एलडीए बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिससे अब शहर की पॉश कॉलोनियों में फ्लैट बन सकेंगे और शहरवासियों को आधुनिक अपार्टमेंट मिल सकेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read