Allahabad High Court : हाईकोर्ट ने संविधान हत्या दिवस की अधिसूचना को दी चुनौती, जानिए पूरा मामला

UPT | इलाहाबाद हाईकोर्ट

Jul 22, 2024 15:17

झांसी के संतोष कुमार दोहरे ने केंद्र सरकार के संविधान हत्या दिवस की अधिसूचना को चुनौती दी। संतोष कुमार दोहरे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई...

Prayagraj News : झांसी के संतोष कुमार दोहरे ने केंद्र सरकार के संविधान हत्या दिवस की अधिसूचना को चुनौती दी। संतोष कुमार दोहरे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसारी और न्यायमूर्ति विकास बुधवार ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में इस मुद्दे पर सुनवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर जानकारी तलब की है।



अधिसूचना के खिलाफ दोहरे ने दायर की थी याचिका
इस मामले में 11 जुलाई 2024 को गृह मंत्रालय ने 25 जून 2024 को संविधान हत्या दिवस के रूप में मानने की अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के खिलाफ दोहरे ने याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने संविधान के मूल्यों और तत्वों की सुरक्षा के मामले में सरकार के फैसले को चुनौती दी है।

Also Read