Prayagraj News : फीते ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, रसूखदारों के मकान बचाने को मोड़ दिया नाले का रुख 

UPT | सड़क चौड़ीकरण में धांधली का आरोप।

Mar 07, 2024 11:17

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में मानक के विपरीत कहीं कम और कहीं अधिक जमीन लेने के मामले को लेकर आक्रोशित लोगों...

Prayagraj News : प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में मानक के विपरीत कहीं कम और कहीं अधिक जमीन लेने के मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने विरोध दर्ज कराया। लोगों ने जब फीता लेकर सड़क की नपाई शुरू की तो 40 फीट सड़क चौड़ीकरण के मानकों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। सड़क नापने के दौरान पता चला कि सड़क के बीच से दोनों पटरियों पर 20-20 फीट के मानक को ताक पर रखकर कई भवनों के सामने कहीं 16, 17, 18 फीट पर ही नाला निर्माण कर तमाम रसूखदारों के मकान, दुकान को छोड़ दिया जा रहा है। नाला निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले सीमेंट, बालू, गिट्टी में भी जबरदस्त धांधली किए जाने की शिकायत की जा चुकी है।

क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुंभ मेला 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए नई झूंसी मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क चौड़ीकरण कराया जा रहा है। पीडीए ने सड़क चौड़ीकरण करने का मानक 40 फीट निर्धारित किया है। सड़क चौड़ीकरण की जद में आए सैकड़ों भवन स्वामियों ने मानक के अनुसार, बीच सड़क से 20-20 फीट के दायरे में अपने मकान, दुकान को पहले ही तोड़वा लिया है। पीडीए द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद तमाम रसूखदारों ने अपना भवन मानक के अनुसार ध्वस्त नहीं किया। नाला निर्माण के लिए जब पीडीए के ठेकेदारों ने रसूखदार लोगों के मकान दुकान को बचाने के लिए नाला का रुख मोड़कर अन्य लोगों के मकान की ओर धकेल दिया। 

जांच के नाम पर खानापूर्ति के आरोप
मानक के विपरीत एक तरफ कम और दूसरी तरफ अधिक सड़क चौड़ी करने से नाराज लोगों ने इस बाबत संबंधित अधिकारियों, ठेकेदारों को अवगत कराया। लेकिन, वे जांच के नाम पर खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के सामने फीता लेकर सड़क नापना शुरू किया, तब पता चला कि सड़क के बीच से दोनों पटरियों पर 20-20 फीट के मानक को ताक पर रखकर कई भवनों के पास 16, 17, 18 फीट पर ही नाला निर्माण कर तमाम रसूखदारों के मकान दुकान को छोड़ दिया जा रहा है। नाला निर्माण कार्य में सीमेंट, बालू, गिट्टी में भी जबरदस्त धांधली किए जाने की शिकायत की जा चुकी है।

Also Read