Pratapgarh News : राज्य सूचना आयुक्त ने सूचना अधिकार को प्रभावी बनाने पर दिया जोर

UPT | राज्य सूचना आयुक्त

Jan 05, 2025 20:29

राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने रविवार को प्रतापगढ़ के लालगंज निरीक्षण गृह में एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत लोगों को समयबद्ध तरीके से जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Pratapgarh News : राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश ने रविवार को प्रतापगढ़ के लालगंज निरीक्षण गृह में एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत लोगों को समयबद्ध तरीके से जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सूचना के अधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी आवेदन सुरक्षित रखे जाएं और इन पर समय सीमा के भीतर कार्रवाई की जाए ताकि लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हो सके।

लालगंज क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा
सूचना आयुक्त ने अधिकारियों से लालगंज क्षेत्र में सूचना अधिकार के आवेदनों के निस्तारण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना का अधिकार केवल एक कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने पुलिस विभाग से संबंधित कार्यवाहियों के बारे में सूचना आयुक्त को विस्तार से बताया। प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार ने तहसील में स्थापित सूचना अधिकार पटल की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।



पुलिस और तहसील से जुड़ी जानकारी
इस बैठक में लालगंज क्षेत्र के सीओ रामसूरत सोनकर और प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव भी मौजूद थे, जिन्होंने संबंधित विभागों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। राज्य सूचना आयुक्त ने इस अवसर पर अधिकारियों को सूचना के अधिकार को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि जनता को सही समय पर और सही तरीके से सूचना प्राप्त हो सके। यह बैठक सूचना अधिकार के तहत कामकाजी प्रक्रियाओं की समीक्षा करने और सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

Also Read