चोर की फिसली नियत : सोना-चांदी की जगह अब की मटर की चोरी, 1100 रुपये में बेची 50 किलो

UPT | हरी मटर

Jan 06, 2025 12:36

मोहम्मद आमीन बिंदकी कस्बे में सब्जी का थोक व्यापार करते हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय उनकी दुकान से 50 किलो मटर की बोरी चोरी हो गई। जब वह सुबह दुकान पहुंचे तो मटर...

Fatehpur News : फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने सोने-चांदी की जगह मटर को अपना शिकार बना लिया। इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है, क्योंकि चोरों ने एक सब्जी की दुकान से 50 किलो मटर की बोरी चुराई। यह घटना सब्जी मंडी क्षेत्र में घटी जहां चोरों ने थोक सब्जी विक्रेता मोहम्मद आमीन की दुकान को निशाना बनाया।

दुकानदार ने दी चोरी की सूचना
मोहम्मद आमीन बिंदकी कस्बे में सब्जी का थोक व्यापार करते हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय उनकी दुकान से 50 किलो मटर की बोरी चोरी हो गई। जब वह सुबह दुकान पहुंचे तो मटर की बोरी गायब पाई। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुकानदार ने यह भी बताया कि घटना के समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की हरकतें कैद हो गईं। फुटेज में साफ तौर पर चोर को मटर की बोरी उठाकर भागते हुए देखा गया।


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
बिंदकी कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई। इस मामले की जांच के दौरान चौकी प्रभारी खजुहा, दिनेश कुमार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चोरी की गई मटर को बेचकर 1100 रुपये की रकम जुटाई थी।

आरोपी के पास से बरामद तमंचा
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की रकम और एक तमंचा बरामद किया। विकास कुमार पर पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे यह पता चलता है कि वह अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और अब मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है।

मटर की चोरी से दुकानदार को बड़ा नुकसान
मोहम्मद आमीन ने बताया कि ठंड के मौसम में मटर की मांग बढ़ गई है और इस समय मटर का बाजार मूल्य 60-70 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में 50 किलो मटर की चोरी से उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद कस्बे में सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। लोगों का कहना है कि महंगाई और सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने चोरों की प्राथमिकताओं को भी बदल दिया है और अब चोरों के निशाने पर महंगे दामों वाली सब्जियां आ गई हैं।

Also Read