प्रयागराज के इंजीनियर ने बेंगलुरु में किया परिवार खत्म : बच्चों को जहर देकर बीवी के साथ जीवनलीला की समाप्त, जांच में जुटी पुलिस

UPT | मृतकों की फोटो

Jan 06, 2025 17:06

जिसमें प्रयागराज से बेंगलुरु आकर बसे एक इंजीनियर ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर लिया। 38 वर्षीय अनुप कुमार ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी राखी के साथ मिलकर अपने दो मासूम बच्चों को...

Prayagraj News : बेंगलुरु के सदाशिवनगर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसमें प्रयागराज से बेंगलुरु आकर बसे एक इंजीनियर ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर लिया। 38 वर्षीय अनुप कुमार ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी राखी के साथ मिलकर अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया और फिर दोनों ने आत्महत्या कर ली। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले अनुप कुमार बेंगलुरु में एक आईटी कंसल्टेंसी फर्म में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत थे। उनकी पत्नी राखी गृहिणी थीं।


घर से मिले चारों के शव
पुलिस के मुताबिक जब सुबह घर की नौकरानी रोजमर्रा के काम के लिए पहुंची तो उसने दरवाजा बंद पाया। बार-बार आवाज लगाने और गेट खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने पड़ोसियों को सूचित किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ने पर देखा कि अंदर चारों सदस्य मृत पड़े थे। मासूम बच्चे 5 साल की अनुप्रिया और 2 साल के प्रियांशबेडरूम में मृत मिले जबकि अनुप और राखी के शव अलग-अलग कमरों में पाए गए।

बेटी की बीमारी बनी कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि अनुप और राखी अपनी बेटी अनुप्रिया की गंभीर बीमारी को लेकर लंबे समय से तनाव में थे। माना जा रहा है कि इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "घटनास्थल से हमें कुछ सुराग मिले हैं, जिसमें संभावित सुसाइड नोट शामिल है। परिवार बेटी की बीमारी के कारण मानसिक रूप से बेहद परेशान था। हालांकि आर्थिक स्थिति ठीक थी।

ये भी पढ़ें : शादी के पांच साल बाद ऐसा क्या हुआ कि अतुल को करनी पड़ी आत्महत्या, पढ़ें खुदकुशी की पूरी कहानी

पुलिस का बयान
प्रारंभिक जांच के अनुसार अनुप और राखी ने पहले अपने बच्चों को जहर देकर मारा और फिर खुदकुशी कर ली। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने कहा, "घटना आत्महत्या और हत्या का मामला प्रतीत होती है। परिवार बेटी अनुप्रिया की खराब तबीयत से लंबे समय से परेशान था। ऐसा लगता है कि इसी तनाव ने उन्हें यह चरम कदम उठाने के लिए मजबूर किया।"

Also Read