Prayagraj News : फूलों और हरियाली के माध्यम से प्रयागराज की सुंदरता को एक नया आयाम देने की तैयारी

UPT | निरीक्षण करते उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. वी. बी. द्विवेदी।

Jan 06, 2025 19:51

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस बार फूलों और हरियाली के माध्यम से प्रयागराज की सुंदरता को एक नया आयाम देने की तैयारी है।

Prayagraj News : प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज की भव्यता और दिव्यता को बढ़ाने के उद्देश्य से उद्यान विभाग ने मेला क्षेत्र को फूलों और शोभाकार पौधों से सजाने की अनूठी योजना बनाई है। इस योजना के तहत, मेला क्षेत्र में 25,525 मौसमी फूलों वाले पौधों के गमले और 1,000 शोभाकार पौधों के बड़े फाइबर गमले लगाए जाएंगे।    विभागीय निदेशक का निरीक्षण दौरा  उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. वी. बी. द्विवेदी ने प्रयागराज का दौरा किया और विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई 755 लाख रुपये की धनराशि से चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस राशि का उपयोग उच्च न्यायालय, चंद्रशेखर आजाद पार्क, सर्किट हाउस, राजस्व परिषद, खुशरूबाग, और बेली अस्पताल जैसे प्रमुख स्थलों के उद्यानों को सजाने में किया जा रहा है।    सर्किट हाउस और आजाद पार्क का दौरा डॉ. द्विवेदी ने सर्किट हाउस में तैयार किए गए लान, फ्लावर बेड और रोजरी की प्रशंसा की। इसके बाद, उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पार्क का दौरा कर वहां लगाए गए शोभाकार पौधों, फाइबर गमलों, और मौसमी फूलों के गमलों का निरीक्षण किया।
  ये भी पढ़ें : महाकुम्भ की वेबसाइट : 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स ने किया विजिट, सीएम योगी के डिजिटलीकरण का संकल्प साकार 
  प्रमुख निर्देश निरीक्षण के दौरान डॉ. द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गेंदा, डहेलिया, डायन्थस, पैन्जी, सालविया, गुलदाउदी, और पिटुनिया जैसे फूलों से सजे गमलों को प्रमुख स्थानों पर जल्द से जल्द रखा जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी गमलों की नंबरिंग की जाए, ताकि सजावट व्यवस्थित और आकर्षक दिखे।

ये भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की रहस्यमय मौत : सरयू के रामघाट पर मिला शव, ऐसी जगह कैसे डूबे जहां पानी कम था

 पौधों की देखभाल पर जोर  उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी पौधों की नियमित सिंचाई, निराई-गुड़ाई, और आवश्यक उर्वरकों का प्रयोग किया जाए। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि महाकुंभ मेला अवधि के दौरान पौधों और फूलों की खूबसूरती बनी रहे।    उद्यानों का सौंदर्य बढ़ाने का प्रयास गुलाब, टोपियरी, और अन्य पौधों की क्यारियों की विशेष देखभाल पर जोर देते हुए डॉ. द्विवेदी ने कहा कि इन उद्यानों को ऐसे तैयार किया जाए कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज की सुंदरता और हरियाली को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएं।    भव्य महाकुंभ की तैयारी प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस बार फूलों और हरियाली के माध्यम से प्रयागराज की सुंदरता को एक नया आयाम देने की तैयारी है। यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा, बल्कि श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय अनुभव भी प्रदान करेगा।

Also Read