मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने महाकुंभ 2025 के संदर्भ में प्रयागराज के प्रमुख स्थलों और परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संगम क्षेत्र, किला घाट, अक्षयवट, और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को बेहतर प्रबंध की दिशा में निर्देश दिए।