गंगा किनारे स्थित प्रयागराज का ऐतिहासिक दारागंज रेलवे स्टेशन 125 साल पुरानी यात्रा समाप्त कर चुका है, 1899 में ब्रिटिश शासनकाल में बने इस स्टेशन ने लाखों यात्रियों की यादें संजोई, 9 दिसंबर को आखिरी ट्रेन के साथ यहां से ट्रेनों का संचालन हमेशा के लिए बंद हो गया।