Prayagraj News : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

Uttar Pradesh Times | डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

Jan 26, 2024 15:07

पूरे देश के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में भी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Prayagraj News : पूरे देश के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में भी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। डिप्टी सीएम ने देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन्हीं बलिदानियों की वजह से आज ही के दिन 1950 में देश को संविधान के तहत संचालित करने का मौका मिला था। साथ ही परेड में शामिल जवानों का हौसल अफजाई करते हुए सभी को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी।

डिप्टी सीएम ने कहा...
गणतंत्रता दिवस के इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने परेड में शामिल जवानों के प्रदर्शन की सराहना की। डिप्टी सीएम ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हम अपने गणतंत्र को और भी मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। लेकिन जल्द ही यह विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने पुलिस लाइन के विकास के लिए एक करोड़ की धनराशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से पुलिस लाइन का विस्तार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कहा कि 2024 लोकतंत्र के महापर्व का भी वर्ष है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव आयोजित होंगे।

मताधिकार के प्रयोग की अपील
केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश ने हर क्षेत्र में तरक्की हुई है, चाहे वह चंद्रयान-3 या फिर आदित्य एल वन को सूरज तक भेजने की बात रही हो। कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा का भी कार्यक्रम हुआ है। अयोध्या में रामलला के विराजने का उत्सव पूरे देश और दुनिया में मनाया जा रहा है। पूरे देश और दुनिया का माहौल राममय है। 2024 प्रभु श्री राम लला का वर्ष है। जबकि 2025 का वर्ष महाकुंभ का है। वहीं कहा कि 2019 के दिव्य और भव्य कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। ऐसा माना जा रहा है, कि 2025 के महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालु देश और दुनिया से संगम की धरती पर पहुंचेंगे।

सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदान किए प्रशस्ति पत्र
उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक पर्यटन और रोजगार के भी नए अवसर बढ़ेंगे। प्रयागराज का धार्मिक पर्यटन देश को नए मुकाम की ओर ले जाएगा। प्रयागराज रेल मार्ग, सड़क मार्ग, हवाई मार्ग और जल मार्ग से जुड़ गया है। यह गर्व की बात है। प्रयागराज और प्रदेश के विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का खजाना खुल गया है। प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या, काशी, मथुरा और प्रयागराज सहित सभी शहरों का विकास कर रही है। ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे रिपोर्ट को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, कि जिस तरह से राम भक्तों को भरोसा था, उसी तरह से शिव भक्तों का भी भरोसा है कि उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट के फैसले का हम लोग इंतजार करेंगे। इस समय सिर्फ हर हर महादेव ही कह सकते हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीसीपी सिटी दीपक भूकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Also Read