भागवत कथा : सुदामा चरित्र अवतार की कथा सुनकर लोग भक्ति भाव में डूबे, संगीतमयी कथा सुनकर किया जयघोष

UPT | कथा वाचन करते जगद्गुरु अंकिता नन्द जी महाराज।

Nov 09, 2024 21:30

प्रतापगढ़ के लच्छीपुर में आयोजित भागवत कथा के सातवे दिन, जगद्गुरु अंकिता नन्द जी महाराज ने सुदामा चरित्र अवतार की कथा सुनाई। इस कथा ने सभी श्रोताओं को भक्ति के रस में डुबो दिया।

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के लच्छीपुर बाजार में स्थित राममूर्ति उमरवैशय लल्लू उमरवैशय के घर में आयोजित भागवत कथा के सातवे दिन, जगद्गुरु अंकिता नन्द जी महाराज ने सुदामा चरित्र अवतार की कथा सुनाई। इस कथा ने सभी श्रोताओं को भक्ति के रस में डुबो दिया।

कथा वाचन के दौरान महराज जी ने बताया कि सुदामा अवतार सतयुग के चौथे चरण में हुआ था और यह भगवान विष्णु के रौद्र रूप का अवतार था। इस अवतार का उद्देश्य भक्त प्रह्लाद को दैत्य हिरण्यकश्यप से बचाना था। महराज जी ने यह भी बताया कि यह अवतार प्रदोष काल में हुआ था, जिससे भगवान नरसिंह की विशेष पूजा शाम को होती है।


संगीतमयी कथा सुनकर श्रोतागण विष्णु भक्ति में आनंदमयी होकर झूम उठे और भाव विभोर होकर खूब जयघोष के नारे लगाये। कथा के दौरान सुरेश ऊमरबैशय, दिनेश उमरवैशय, बिनोद उमरवैशय, रोहित ऊमरबैशय, संतोष उमरवैशय, प्रमोद उमरवैशय, संजय रामू श्यामू आदि मौजूद रहे। 

Also Read