महाकुंभ से यूपी टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट : प्रयागराज आएंगे लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु, जोरों पर तैयारियां 

UPT | Mahakumbh 2025

Nov 08, 2024 13:17

महाकुंभ के आयोजन से करीब 45,000 परिवारों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, इस आयोजन से न केवल प्रयागराज बल्कि अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे बनारस, अयोध्या, मथुरा और विंध्यवासिनी धाम में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा....

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। यह महाकुंभ 14 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा और साल 2012 के महाकुंभ से तीन गुना बड़ा होने की उम्मीद है। सूबे की सरकार ने 15 विभागों को विभिन्न परियोजनाओं की जिम्मेदारी सौंपी है और 500 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। महाकुंभ के आयोजन में लगभग 40-45 करोड़ लोग शामिल होने की संभावना है। 

महाकुंभ के लिए भारी बजट और योजनाएं 
इस महाकुंभ का अनुमानित बजट करीब 6,382 करोड़ रुपये है, जिसमें से 5,600 करोड़ रुपये पहले ही विभिन्न परियोजनाओं के लिए आवंटित किए जा चुके हैं। महाकुंभ में जल आपूर्ति, परिवहन, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं। जल निगम ने 1,249 किलोमीटर लंबी पानी की लाइन बिछाने का लक्ष्य रखा है, वहीं सड़क परिवहन विभाग 7,000 बसों के संचालन की योजना बना रहा है। 



रेलवे और एयरपोर्ट की तैयारियां
इंडियन रेलवे ने प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर कई भाषाओं में ऐलान करने की योजना बनाई है, ताकि देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय भाषा में जानकारी मिल सके। इसके अलावा  प्रयागराज एयरपोर्ट का नवीनीकरण भी किया जा रहा है, जिसमें एक नए टर्मिनल का निर्माण और विमानों के पार्किंग क्षेत्र का विस्तार शामिल है।

स्थानीय रोजगार और टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा 
महाकुंभ के आयोजन से करीब 45,000 परिवारों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, इस आयोजन से न केवल प्रयागराज बल्कि अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे बनारस, अयोध्या, मथुरा और विंध्यवासिनी धाम में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

गूगल के साथ समझौता, नई टेक्नोलॉजी का उपयोग
यह महाकुंभ ऐसा पहला आयोजन होगा, जिसमें गूगल मैप्स के जरिए अस्थायी टेंट सिटी का नेविगेशन किया जाएगा। गूगल के साथ किए गए समझौते के तहत, श्रद्धालु पूरे मेला परिसर में मार्गदर्शन के लिए गूगल मैप्स का उपयोग कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में तैयारियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों की निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने आयोजन से जुड़ी सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाने पर जोर दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को एक यादगार अनुभव मिल सके।

इस खबर को भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं के लिए पेइंग गेस्ट व्यवस्था के इंतजाम शुरू, स्थानीय लोग ले रहे ट्रेनिंग

Also Read