हाजी रजा की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त : गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, सपा नेता के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज

UPT | सपा नेता हाजी रजा

Jan 21, 2025 21:33

फतेहपुर में जिला प्रशासन ने गैंगस्टर और सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने उनकी करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है...

Fatehpur News : फतेहपुर में जिला प्रशासन ने गैंगस्टर और सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने उनकी करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है, जिनमें एक मकान और खेत शामिल हैं। इसके साथ ही, उनके बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है, जिससे उनकी आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। यह कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी इलाके में स्थित मकान और थरियांव थाना क्षेत्र के शाबुद्दिनपुर गांव में करीब 6 बीघा भूमि पर की गई।

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने का मामला भी शामिल
सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने का मामला भी शामिल है। हाजी रजा पर दर्ज मुकदमे उनकी आपराधिक गतिविधियों को उजागर करते हैं, जो जिले में लंबे समय से विवादों का विषय रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि इस कार्रवाई से उनकी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में यह एक अहम कदम है।



सपा नेता के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज
सदर तहसील के नायब तहसीलदार अमरेश सिंह ने जानकारी दी कि रजिया सुहेब की लगभग 6 बीघा जमीन, जिसका इकरारनामा सपा नेता हाजी रजा ने कराया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई को लेकर एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि हाजी रजा के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार को उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई भी जारी है।

कार्रवाई में ये अधिकारी मौजूद
कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर प्रदीप रमन, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमरेश सिंह, सीओ सिटी सुशील दुबे, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, राधानगर थाना प्रभारी रमेश पटेल समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

Also Read