कल महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : 40 लाख छात्रों को मिलेंगे स्मार्टफोन-टैबलेट, 4 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का रखेंगे प्रस्ताव

UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Jan 21, 2025 23:45

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार, 22 जनवरी को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में 12 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

Prayagraj News : प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार, 22 जनवरी को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में 12 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। सरकार औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े उद्योगपतियों को सुविधाएं और रियायतें बढ़ाने की योजना बना रही है। बैठक में 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की संभावना है।

एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में बनेगा यूपी हब
प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को एयरोस्पेस और रक्षा इकाई का हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। अब तक 59 कंपनियों ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का समझौता किया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने एयरोस्पेस और रक्षा इकाई प्रोत्साहन नीति 2024 तैयार की है, जिसे इस बैठक में मंजूरी दी जाएगी। यह नीति 2022 की तुलना में अधिक रियायतें और सब्सिडी प्रदान करेगी, जिससे नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।

औद्योगिक विकास और निवेश नीति में सुधार
औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति 2022 के तहत स्थापित मेगा यूनिट्स को अधिक सुविधाएं देने का प्रस्ताव रखा गया है। अशोक लेलैंड को भूमि प्रदान करने के लिए नई नीति के तहत लैंड सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी।

40 लाख छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अगले वित्तीय वर्ष में 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे। योगी सरकार ने पांच वर्षों में दो करोड़ छात्रों को डिजिटल डिवाइस देने का लक्ष्य रखा है। यह योजना प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में सहायक होगी।

मेडिकल कॉलेजों की सौगात
बलरामपुर में स्वशासी मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा। इसके अलावा, हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए टेंडर दाखिल करने वाली फर्मों का चयन किया जाएगा।

आगरा में नई आवासीय परियोजना
आगरा विकास प्राधिकरण रायपुर के रहमनकला गांव में नई आवासीय परियोजना विकसित करेगा, जिसके लिए 442 हेक्टेयर भूमि आवंटित होगी।



प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में नगर निगम बांड
प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए म्युनिसिपल बांड जारी करने का प्रस्ताव बैठक में पास होगा। इन बांडों से प्राप्त राशि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में उपयोग की जाएगी।

आईटीआई विकास में टाटा टेक्नोलॉजी का सहयोग
टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश के 62 आईटीआई संस्थानों को उन्नत किया जाएगा, जिसमें आधुनिक पाठ्यक्रम और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा दी जाएगी।

त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे मुख्यमंत्री और मंत्री
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी 54 मंत्री संगम में स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसलिए बैठक का आयोजन अरैल में किया जाएगा। बैठक के बाद मंत्री मोटर बोट से संगम पहुंचेंगे, जहां वे विधिवत पूजा और आस्था की डुबकी लगाएंगे।

Also Read