महाकुंभ 2025 : गूगल मैप की मदद से ढूंढें स्नान घाट और मंदिर, जानें सेक्टर और रास्तों का गणित

UPT | गूगल मैप्स पर भरोसा करना हो रहा मुश्किल

Jan 21, 2025 23:29

महाकुंभ 2025 के आयोजन में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ-साथ रास्तों की पहचान एक बड़ी चुनौती बन गई है। विशेष रूप से मौनी अमावस्या के स्नान की तारीख नजदीक आते ही श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार बढ़ता जा रहा है...

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के आयोजन में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या ने मार्गों की पहचान को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। खासतौर पर मौनी अमावस्या के स्नान के नजदीक आते ही श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे मार्ग व्यवस्था जटिल हो गई है। पुलिस प्रशासन और मेला प्राधिकरण प्रतिदिन स्थिति के अनुसार रास्तों को खोलने और बंद करने का काम कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को आसानी से मेला क्षेत्र में सही दिशा मिलने के लिए मार्गों की सटीक जानकारी होना जरूरी है। जिसके चलते आज हम आपके लिए प्रयागराज के रास्तों की जानकारी लेकर आएं हैं। 



मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और सेक्टरों की जानकारी
  • सेक्टर 1, 2: परेड ग्राउंड
  • सेक्टर 3: हनुमान मंदिर के पास संगम क्षेत्र
  • सेक्टर 4: शास्त्री ब्रिज के नीचे दारागंज की ओर
  • सेक्टर 11 से 20: गंगा पार झूंसी के इलाके
  • सेक्टर 18 और 19: अखाड़े का क्षेत्र
  • सेक्टर 5: गंगा नदी के पार झूंसी में शंकराचार्य का शिविर
  • सेक्टर 6 से 10: नागवासुकी मंदिर से शिवकुटी कछार में
  • सेक्टर 8: श्री श्री रविशंकर जी का शिविर
  • सेक्टर 9: सलोरी में गंगेश्वर महादेव के पास
  • सेक्टर 10: शिवकुटी के पास कोटेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक
  • सेक्टर 22: झूंसी के छतनाग में गंगा के किनारे नागेश्वर मंदिर तक
  • सेक्टर 23, 24, 25: पुराने नैनी पुल से अरैल का कछार इलाका

गूगल मैप पर मिलेगा 360 डिग्री स्ट्रीट व्यू फीचर
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए गूगल और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू हुआ है, जिसके तहत गूगल मैप पर प्रमुख स्थलों का 360 डिग्री स्ट्रीट व्यू मिलेगा। गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में यह जानकारी दी। इस सुविधा से स्नान घाट, मंदिर, और पांटून पुलों का दृश्य मोबाइल पर देखा जा सकेगा। एंड्रॉइड उपयोगकर्ता गूगल मैप में महाकुंभ स्थल का नाम टाइप कर स्ट्रीट व्यू आइकन पर क्लिक कर दृश्य देख सकेंगे। यह सेवा महाकुंभ से पहले शुरू होगी, हालांकि संवेदनशील स्थलों पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।

Also Read