फतेहपुर में खनन विभाग की कार्रवाई : खदानों से मौरंग भरकर निकले 17 ओवरलोड ट्रक सीज, 9 लाख का जुर्माना

Uttar Pradesh times | ओवरलोड ट्रकों को सीज किया

Jan 06, 2024 16:33

फतेहपुर में खनन विभाग ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खनन अधिकारियों ने टीम के साथ मिलकर 17 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा और सीज कर दिया है।

Short Highlights
  • शिकायत मिल रही थी कि खदानों से ओवरलोड ट्रक लगातार निकल रहे हैं
  • टीम खदान संचालक को भी नोटिस देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई
Fatehpur (पुतुल पंडित) : यूपी के फतेहपुर जिले में खनन विभाग ने ओवरलोड ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना वसूला है, साथ ही खदान संचालक को भी नोटिस थमाया है। खनन विभाग की इस कार्रवाई से खदान संचालकों और ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा हुआ। खनन विभाग ने मौरंग लदे 17 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया है।

कई दिन से मिल रही थी शिकायत
आपको बता दें कि खनन विभाग को काफी दिन से शिकायत मिल रही थी कि खदानों से ओवरलोड ट्रक लगातार निकल रहे हैं। इसी सूचना पर टीम अचानक चेकिंग के लिए पहुंची। टीम ने खदान से निकल रहे 17 ओवरलोड ट्रकों के सीज करते हुए लगभग 9 लाख का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही टीम खदान संचालक को भी नोटिस देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Also Read