महाकुंभ में रूसी नागरिक गिरफ्तार : सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा, जांच में एक्सपायर मिला वीजा

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Jan 02, 2025 19:10

महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा को अब और अधिक सख्त कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है, जिसके चलते एक विदेशी नागरिक को पकड़ा गया...

Prayagraj News : महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा को अब और अधिक सख्त कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है, जिसके चलते एक विदेशी नागरिक को पकड़ा गया। यह व्यक्ति महाकुंभ क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से अवैध रूप से रह रहा था। उसका वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद वह मेले के सेक्टर 15 स्थित रेनबो कैंप में ठहरा हुआ था। पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद पूछताछ की और फिर उसे इमिग्रेशन ब्यूरो दिल्ली सौंप दिया।

अवैध रूप से महकुंभ में ठहरा था
जानकारी के अनुसार, यह विदेशी नागरिक रूस के मास्को शहर का निवासी है और उसका नाम आंद्रे पापकॉफ है। पुलिस ने उसकी पूरी जानकारी जुटाने के बाद उसे लंबी पूछताछ के लिए दिल्ली भेज दिया। विदेश मंत्रालय इस मामले की आगे की जांच कर रहा है। इस मामले में यह स्पष्ट हुआ कि महाकुंभ में आंद्रे अवैध रूप से ठहरा हुआ था और पुलिस ने अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह वीजा की एक्सपायरी के बावजूद मेले के क्षेत्र में घूमता रहा।



बिना रोक-टोक के घूमता रहा
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 में भारतीय जागरूक परिषद के प्रमुख पंडित हरीश गौतम द्वारा रेनबो कैंप स्थापित किया गया था। इस कैंप में आंद्रे पापकॉफ ने 15 दिसंबर के आसपास पहुंचकर ठहरने की योजना बनाई। वह यहां बिना किसी रोक-टोक के मेले के क्षेत्र में घूमता रहा और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। उसकी गतिविधियों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था।

एक्सपायर हो चुका है वीजा
विदेशी नागरिकों की जांच में जुटी पुलिस को यह मामला तब पता चला, जब आंद्रे को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उसके पास वीजा और पासपोर्ट तो था, लेकिन उसका वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था। पुलिस ने आंद्रे से इस बारे में सवाल किया, लेकिन वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका कि वह क्यों मेले के क्षेत्र में घूम रहा था।

पुलिस ने विदेशी नागरिक को दिल्ली भेजा
पुलिस ने आंद्रे को अपनी अभिरक्षा में लिया और उसे कार से दिल्ली भेजा। उसकी फ्लाइट का टिकट भी पुलिस द्वारा ही कराया गया था और उसे दिल्ली से रूस वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस मामले में विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियां आगे की जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : छावनी क्षेत्र में हुआ श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी का भव्य प्रवेश, दर्जनों महामंडलेश्वर हुए शामिल

Also Read