Prayagraj News : महाकुंभ में अतीक अहमद का विवादित पोस्टर बना चर्चा का विषय, जानिए क्या लिखा...

UPT | महाकुंभ में लगा अतीक का पोस्टर।

Jan 04, 2025 22:59

महाकुंभ में अतीक के पोस्टर लगने के बाद सनसनी फैल गई है। इस विवादित पोस्टर में अतीक के हत्यारों को देव दूत बताया गया है।

Prayagraj News : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने एक विवादित पोस्टर लगाकर सनसनी फैला दी है। यह पोस्टर अखाड़ा मार्ग पर लगाया गया है और इसमें अतीक अहमद का नाम प्रमुखता से लिखा गया है। पोस्टर में लिखा गया है, "अतीक मुक्त हुआ प्रयागराज", जिससे यह संदेश दिया गया है कि प्रयागराज अब अतीक अहमद के आतंक से मुक्त हो चुका है।    पोस्टर में विवादित संदेश पोस्टर में न केवल अतीक अहमद का जिक्र किया गया है, बल्कि उसके तीन हत्यारों – शनी, लवलेश और अरुण को "देवदूत" बताया गया है। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने इन तीनों को सम्मानित करने का भी ऐलान किया है। संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने बाकायदा इन हत्यारों के लिए प्रमाण पत्र भी तैयार करवाए हैं।
   ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
   संगठन का बयान राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने कहा कि यह पोस्टर उनकी व्यक्तिगत राय और संगठन की विचारधारा को दर्शाता है। उनका कहना है कि अतीक अहमद जैसे अपराधियों के आतंक से प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से लंबे समय से परेशान थे। उन्होंने तीनों हत्यारों को "देवदूत" कहकर उन्हें समाज का "नायक" बताया।
   ये भी पढ़ें : महाकुंभ में परिवहन सुविधा बढ़ेगी : कुंभ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी प्रयागराज, रूट प्लान भी तैयार
   प्रशासन की प्रतिक्रिया  इस पोस्टर ने न केवल महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है, बल्कि प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने इस विवादित पोस्टर की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पोस्टर लगाने के पीछे संगठन की मंशा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।    सोशल मीडिया पर चर्चा यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग इसे साहसिक कदम बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे गैर-जिम्मेदाराना और कानून-व्यवस्था के खिलाफ मान रहे हैं।    अतीक अहमद का अपराध साम्राज्य गौरतलब है कि अतीक अहमद उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया डॉन था, जिस पर हत्या, अपहरण, और जमीन कब्जाने जैसे कई संगीन आरोप थे। हाल ही में, उसकी जेल के अंदर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही उसके समर्थकों और विरोधियों के बीच विवाद जारी है।

Also Read