MahaKumbh 2025 : स्वामी अवधेशानंद ने किया सीएम योगी का सम्मान, प्रसाद भी कराया ग्रहण 

UPT | सीएम योगी का सम्मान करते हुए।

Jan 09, 2025 23:19

स्वामी अवधेशानंद सीएम योगी को विशेष कक्ष में लेकर गए, जहां उन्होंने सीएम को अंग वस्त्र पहनाया। माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर...

Short Highlights
  • सीएम योगी को भेंट किया स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भी किया प्रदान।
  • सीएम योगी और अन्य अधिकारियों को प्रसाद भी ग्रहण कराया।
MahaKumbh 2025 : जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने सीएम योगी का सादर और सत्कार किया। प्रयागराज विजिट के दौरान सीएम योगी ने जूना अखाड़े में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



सीएम योगी जैसे ही अखाड़े के शिविर में पहुंचे स्वामी अवधेशानंद और अन्य पूज्य संतों ने सीएम का स्वागत किया। स्वामी अवधेशानंद ने सीएम की आगवानी की और उन्हें अपने साथ लेकर पूरे शिविर का भ्रमण कराया। वह सीएम योगी को एक-एक कक्ष में ले गए और इसकी विशेषता बताई।

ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महाकुंभ 2025, साढ़े पांच एकड़ में फैली टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर...

सीएम को अंग वस्त्र पहनाया
इसके बाद स्वामी अवधेशानंद सीएम योगी को विशेष कक्ष में लेकर गए, जहां उन्होंने सीएम को अंग वस्त्र पहनाया। माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सीएम योगी और अन्य अधिकारियों को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया।
ये भी पढ़ें : निरंजनी अखाड़े की रोचक कहानी : सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे साधुओं का जमावड़ा, IIT ग्रेजुएट भी शामिल...प्रयागराज में है मुख्यालय

Also Read