Prayagraj News : नेत्र कुंभ में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं से की बातचीत

UPT | डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नेत्र कुंभ का निरीक्षण करते हुए।

Jan 09, 2025 20:07

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नेत्र कुंभ आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मरीजों से बात कर उनके इलाज के बारे में जानकारी...

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के विशेष आयोजन के तहत प्रयागराज के सेक्टर-6 (नागवासुकी मंदिर के पास) में चल रहे नेत्र कुंभ ने गुरुवार को एक नई ऊंचाई हासिल की, जब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आयोजन स्थल का दौरा किया। 5 जनवरी से शुरू हुए इस नेत्र कुंभ में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु निःशुल्क नेत्र जांच, दवा, चश्मा वितरण और नेत्र संबंधी अन्य सेवाओं के लिए पहुंच रहे हैं।   डिप्टी सीएम ने सबसे पहले नेत्र कुंभ ओपीडी का निरीक्षण किया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मरीजों से उनके अनुभवों और किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में पूछा। श्रद्धालुओं ने चिकित्सा सेवाओं की प्रशंसा की और बताया कि आयोजन समिति द्वारा उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान किया जा रहा है।    निरीक्षण के मुख्य बिंदु :
  1. ओपीडी और चिकित्सकीय सेवाएं : डिप्टी सीएम ने ओपीडी में मरीजों से बातचीत की और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों से उनके कामकाज और श्रद्धालुओं के इलाज की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।   2. चश्मा वितरण शिविर का दौरा : डिप्टी सीएम चश्मा वितरण शिविर में पहुंचे, जहां निःशुल्क चश्मों का वितरण श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल अस्पताल, राजकोट, गुजरात के सहयोग से किया जा रहा है। चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवीण वसानी ने उन्हें बताया कि इस साल तीन लाख से अधिक चश्मे वितरित करने का लक्ष्य है। उन्होंने शिविर में चश्मों की टेस्टिंग और वितरण प्रक्रिया को भी देखा।   3. श्रद्धालुओं और वॉलेंटियर्स से बातचीत : डिप्टी सीएम ने आयोजन में शामिल वॉलेंटियर्स से उनकी भूमिका और अनुभवों के बारे में चर्चा की। उन्होंने वॉलेंटियर्स को उनकी सेवाओं के लिए सराहा और श्रद्धालुओं को उच्चतम स्तर की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
  ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महाकुंभ 2025, साढ़े पांच एकड़ में फैली टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर...
   स्वागत और संगठन की भागीदारी  डिप्टी सीएम के आगमन पर आयोजन समिति के सदस्यों और मेडिकल टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष केपी सिंह, महासचिव सर्वज्ञ राम मिश्रा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल रहे।   ये भी पढ़ें : निरंजनी अखाड़े की रोचक कहानी : सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे साधुओं का जमावड़ा, IIT ग्रेजुएट भी शामिल...प्रयागराज में है मुख्यालय
   नेत्र कुंभ की सेवाएं और महत्व  नेत्र कुंभ महाकुंभ 2025 का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसमें श्रद्धालुओं को निःशुल्क नेत्र परीक्षण, दवा, चश्मा और अन्य नेत्र चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवा का माध्यम है, बल्कि समाज सेवा और परोपकार का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।   डिप्टी सीएम ने नेत्र कुंभ आयोजन समिति और मेडिकल टीम को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी और कहा कि यह पहल लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। उन्होंने समिति को आश्वासन दिया कि सरकार इस तरह के सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। महाकुंभ 2025 में नेत्र कुंभ श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष सेवा केंद्र बन गया है, जो धार्मिक और सामाजिक सेवाओं का संगम प्रस्तुत करता है।

Also Read