महाकुंभ में अडानी ग्रुप की बड़ी पहल : एक लाख लोगों को रोज मिलेगा महाप्रसाद, आरती संग्रह का नि:शुल्क वितरण

UPT | महाकुंभ में अडानी ग्रुप की बड़ी पहल

Jan 09, 2025 20:00

इस बार इस्कॉन और अडानी ग्रुप ने मिलकर महाकुंभ मेले में महाप्रसाद सेवा की योजना बनाई है। इस सेवा के तहत प्रतिदिन लगभग 1 लाख भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा...

Prayagraj News : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं। इस वर्ष इस भव्य आयोजन में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बड़े मेले के लिए पूरी तत्परता के साथ तैयारियां की हैं, ताकि सभी भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महाकुंभ मेला एक विशाल धार्मिक आयोजन होता है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं और पवित्र संगम में स्नान करते हैं।

अडानी ग्रुप और इस्कॉन का महासहयोग
इस बार इस्कॉन और अडानी ग्रुप ने मिलकर महाकुंभ मेले में महाप्रसाद सेवा की योजना बनाई है। इस सेवा के तहत प्रतिदिन लगभग 1 लाख भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। महाप्रसाद में रोटी, दाल, चावल, सब्जियां और मिठाई शामिल होंगी, जिसे 18,000 सफाई कर्मियों की मदद से वितरित किया जाएगा। इसके अलावा, अडानी ग्रुप ने दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी प्रदान की है, जिससे उन्हें मेले में आने-जाने में कोई कठिनाई न हो।



एक करोड़ आरती संग्रह का नि:शुल्क वितरण
इसके साथ ही, अडानी ग्रुप ने गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के साथ मिलकर 1 करोड़ 'आरती संग्रह' पुस्तकों की छपाई का कार्य शुरू किया है। इस पुस्तक में विभिन्न देवी-देवताओं के भक्ति गीतों को शामिल किया जाएगा, जैसे कि शिव, लक्ष्मी, गणेश, विष्णु और दुर्गा आदि। इन पुस्तकों को महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। इस पहल से भक्तों को धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भक्ति गीतों का लाभ मिलेगा।

कब से शुरू हो रहा महाकुंभ
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा और इसकी अवधि 30 से 45 दिनों तक रहेगी। इस दौरान विभिन्न प्रमुख स्नान तिथियां होंगी, जिनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान, 15 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान (शाही स्नान), 3 फरवरी को बसंत पंचमी स्नान (शाही स्नान), 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान (समापन दिवस) शामिल हैं।

विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है महाकुंभ
महाकुंभ मेला हर 12 वर्षों में हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है और इसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। इस आयोजन में दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, जो संगम में स्नान करने आते हैं। यह माना जाता है कि पवित्र नदी में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। महाकुंभ मेला एक अद्भुत धार्मिक और सांस्कृतिक मेला है, जो भारतीय धर्म और संस्कृति का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने शंकराचार्य से मिलकर लिया आशीर्वाद : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बृजेश पाठक को दी रुद्राक्ष माला

Also Read