सुरक्षित महाकुम्भ : सीएम योगी के निर्देश पर आठ जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था, बनाया अभेद्य चक्रव्यूह

UPT | Maha Kumbh 2025

Jan 09, 2025 20:16

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज को जोड़ने वाले 07 प्रमुख मार्गों पर अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया गया है...

Prayagraj News : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार मेले में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस बड़े आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक वातावरण बनाने के लिए हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। अब बस चार दिन बाद, प्रयागराज में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा।

7 प्रमुख मार्गों पर बनाए गए 102 सुरक्षा मोर्चे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज को जोड़ने वाले 07 प्रमुख मार्गों पर अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया गया है। इन मार्गों पर पड़ने वाले जनपदों में 102 मोर्चे बनाए गए हैं, जिनमें कुल 1026 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी, महिला आरक्षी और होमगार्ड/पीआरडी जवान शामिल हैं।



तैनात किए गए 5 वज्र वाहन और 10 ड्रोन
इसके साथ ही, सुरक्षा के लिए 5 वज्र वाहन, 10 ड्रोन और 4 एंटी सबोटाज टीमों का गठन किया गया है। यह सभी वाहन और टीम दिन-रात इन मार्गों की निगरानी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत चेकिंग और फ्रिस्किंग के माध्यम से वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : संगम पर फिल्मी सितारों का आध्यात्मिक प्रवास, बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार होंगे शामिल

संगम पर फिल्मी सितारों का आध्यात्मिक प्रवास
महाकुंभ 2025 के आयोजन में संगम की रेती पर इस बार फिल्मी सितारे भी आध्यात्मिक रंग में रंगने के लिए पहुंचेंगे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर और राखी सावंत जैसे नामचीन सितारे गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। इन सितारों के लिए आधुनिक सुविधाओं वाले शिविर तैयार किए जा रहे हैं। जहां वे आराम से रह सकेंगे। फिल्मी सितारों का संगम में पहुंचने का सिलसिला पौष पूर्णिमा से शुरू होगा।

Also Read