महाकुंभ 2025 : न्यूक्लियर और रासायनिक हमले से बचाव की तैयारी, डॉक्टरों की टीम को मिली विशेष ट्रेनिंग

UPT | नरौरा परमाणु केंद्र

Dec 05, 2024 12:57

आतंकी हमलों और साजिशों के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को और अधिक कड़ा किया है। खासतौर पर रासायनिक, जैविक, न्यूक्लियरी, रेडियोलॉजिकल और एक्सप्लोसिव हमलों...

Prayagraj News : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में अनुमानित 30 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इस विशाल धार्मिक आयोजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अत्यधिक सतर्क हैं। आतंकी हमलों और साजिशों के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को और अधिक कड़ा किया है। खासतौर पर रासायनिक, जैविक, न्यूक्लियरी, रेडियोलॉजिकल और एक्सप्लोसिव हमलों से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत चिकित्सकों की एक टीम को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए नरौरा परमाणु केंद्र भेजा गया है।

नरौरा परमाणु केंद्र में डॉक्टरों की टीम को सीबीआरएनई ट्रेनिंग
महाकुंभ के दौरान साजिशों के खतरे को लेकर केंद्रीय एजेंसियों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बैठकें हो चुकी हैं। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और मेडिकल इंतजामों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। रासायनिक, जैविक, न्यूक्लियरी, रेडियोलॉजिकल और एक्सप्लोसिव हमलों से निपटने के लिए 10 डॉक्टरों की एक विशेष टीम को बुलंदशहर स्थित नरौरा परमाणु केंद्र में भेजा गया है। इन चिकित्सकों को सीबीआरएनई (Chemical, Biological, Radiological, Nuclear, Explosive) हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को इस ट्रेनिंग में शामिल किया गया है। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यह सिखाया जा रहा है कि अगर इन प्रकार के हमले होते हैं तो उन्हें कैसे नियंत्रित किया जाए और मरीजों की जान कैसे बचाई जाए। इसके अलावा रेडियेशन के प्रभाव को नियंत्रित करने और लोगों तक इसके असर को न पहुंचाने के उपायों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


अस्पतालों में भी तैयारियां तेज
डॉक्टरों को ट्रेनिंग देने के साथ ही अस्पतालों में भी ऐसे खतरनाक हालातों से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। खासकर रेडियेशन के प्रभाव से बचाव के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। यदि कोई अप्रत्याशित घटना होती है, तो उसे जल्द से जल्द काबू कर लिया जाए और इसका असर दूसरे लोगों तक न पहुंचे। इसके लिए भी अस्पतालों में जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। डॉक्टरों को रेडियेशन से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत उपचार देने की तकनीक भी सिखाई जा रही है।

सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का पूरा ध्यान सुरक्षा पर
उत्तर प्रदेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियां महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं। सरकार ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया है ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, इस प्रशिक्षण में शामिल डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से निपटने में कोई कसर न छोड़ी जाए। जॉइंट डायरेक्टर प्रयागराज हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि रासायनिक, जैविक, न्यूक्लियरी हमलों के संदर्भ में अस्पतालों में सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। इस पूरे आयोजन के दौरान सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की मुख्य प्राथमिकता किसी भी आपात स्थिति से निपटना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Also Read