महाकुंभ 2025 : पीएम मोदी 13 दिसंबर को लेंगे मेले की तैयारियों का जायजा, फेस्टिव मूड में नजर आएगा प्रयागराज

UPT | Symbolic photo

Dec 05, 2024 14:25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभनगर और प्रयागराज का दौरा करेंगे। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को महाकुंभनगर और प्रयागराज में स्थित खोया पाया केंद्र और पब्लिक एकमोडेशन का उद्घाटन करेंगे।

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की तैयारियों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभनगर और प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और महाकुंभ के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को क्षेत्र का दौरा करेंगे और सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यह दौरा महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार के समर्पण और योजनाओं की सच्चाई को उजागर करेगा।

7 दिसंबर को सीएम योगी करेंगे महत्वपूर्ण उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को महाकुंभनगर और प्रयागराज में स्थित खोया पाया केंद्र और पब्लिक एकमोडेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह अलोपीबाग फ्लाई ओवर और अलोपीबाग रोड का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम योगी का यह दौरा महाकुंभ की तैयारियों की गति को और बढ़ाएगा और प्रशासन के स्तर पर किसी भी प्रकार की कमी को दूर किया जाएगा।


महाकुंभनगर और प्रयागराज को सजाने की योजना
महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों के तहत महाकुंभनगर और प्रयागराज को एक पर्व की तरह सजाने की योजना बनाई गई है। यह सजावट उसी तरह होगी, जैसे लोग अपने घरों को त्योहारों के दौरान सजाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, सभी विभागों को अपने कार्यालयों और इमारतों का सौंदर्यीकरण करने के लिए कहा गया है। इन इमारतों को फसाड लाइटिंग से सजाया जाएगा। इसके अलावा, प्रमुख चौराहों, सड़कों और पार्कों को भी इस तरह से सजाया जाएगा कि वे किसी दुल्हन की तरह जगमगाते नजर आएं।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : न्यूक्लियर और रासायनिक हमले से बचाव की तैयारी, डॉक्टरों की टीम को मिली विशेष ट्रेनिंग

स्वच्छ और हरित महाकुंभ की परिकल्पना को साकार करना
महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों में स्वच्छता और हरित वातावरण पर खास ध्यान दिया जा रहा है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन से पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूरा शहर स्वच्छ और हरित महाकुंभ की परिकल्पना को साकार करे। सभी विभागों को उनके दफ्तरों को सुंदर बनाने, उनमें फसाड लाइटिंग लगाने और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रमुख चौराहों, सड़कों और पार्कों में भी सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है।

विभागों की तत्परता से तैयारियां
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन के लिए सभी विभाग पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा सभी प्रमुख सड़कों का रिन्यूअल कार्य तेजी से किया जा रहा है, और प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के सहयोग से जंक्शनों और सड़क सौंदर्यीकरण का कार्य समय पर पूर्ण किया जाएगा। नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटिंग और थीमैटिक लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे शहर की सुंदरता में इज़ाफा होगा। विद्युत विभाग भी पावर केबल्स को बिछाने का कार्य पूरी गति से कर रहा है। इसके साथ ही सीएंडडीएस द्वारा गेट्स और इंस्टॉलेशन वर्क को पूरा कर लिया गया है। घाटों पर स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखने के लिए भी दिन-रात कार्य चल रहा है।

Also Read