प्रतापगढ़ में कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं जिले की रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को...
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं जिले की रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को विधानसभा में पूर्वांचल समेत प्रदेश के बाइस जिलों मे बिजली के निजीकरण के मुददे पर सरकार की घेराबंदी की। वहीं उन्होने प्रदेश की भाजपा सरकार के अन्नपूरक बजट को मात्र दिखावा तथा कागजी पुलिंदा करार दिया है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार का बिजली के निजीकरण का उठाया जाने वाला कदम उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ी साजिश है। उन्होने कहा कि बिजली के निजीकरण के जरिए सरकार की मंशा लोगों की स्थायी नौकरियों को समाप्त करने की है। उन्होने कहा कि यह बेतुका सरकारी कदम सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए है।
बिजली के निजीकरण से झेलनी पड़ेगी उपभोक्ताओं को मंहगाई की मार
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बिजली के निजीकरण से सरकारी नौकरियां समाप्त होने के साथ संविधान में आरक्षण के प्रावधान पर भी हमला है। उन्होने सरकार से सवाल दागा कि बिजली निजीकरण का मुददा प्रदेश के घर घर से जुडा है ऐसे में वह बताये कि प्रदेश के प्रत्येक उपभोक्ता को मंहगी बिजली की मार आखिर क्यों झेलनी पड़ेगी। उन्होने कहा कि बिजली के निजीकरण से मंहगाई की सीधी मार भी प्रदेश के उपभोक्ताओं को ही झेलना पड़ेगा। उन्होने कहा कि सरकार का निजीकरण का यह प्रयास विद्युत वितरण निगम की संपत्तियों को कौड़ियों के दाम बेंचने का भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर आघात है।
भाजपा सरकार मे गलत नीतियों के कारण नहीं हो रहा विकास
मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अनपूरक बजट को भी जनता के लिए निराशाजनक और कोरा कागज करार दिया है। उन्होने कहा कि सरकार मूल बजट खर्च ही नही कर पायी है। इसके तहत तमाम विभागों मे अभी तक आवंटित बजट का पचास प्रतिशत भी खर्च नही हो सका है। उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मे अपरिपक्व नीतियों के कारण विकास की गति भी पटरी से उतर गयी है। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को बताये कि मूल बजट में किस विभाग ने कितना खर्च किया है। वहीं आराधना मिश्रा मोना ने प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा की आवांछित टिप्पणियों को महिलाओं का अपमान बताया। उन्होने कहा कि प्रियंका गांधी बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रही है तो भाजपा उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर महिलाओं के अपमान का अमर्यादित प्रयास कर रही है।