Prayagraj News : महाकुंभ में बसेगा महामंडलेश्वर नगर, प्रशासन ने कराई पूरी व्यवस्था, आज हुआ आवंटन

UPT | अखाड़े के अध्यक्ष और महामंत्री मेला अधिकारी से बात करते हुए।

Dec 17, 2024 20:02

प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके तहत आज कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 16 में महामंडलेश्वर नगर बसाने की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही...

Prayagraj News : प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार कुंभ मेले में साधु-संतों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 16 में महामंडलेश्वर नगर बसाने की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है।  
   महामंडलेश्वर नगर में विशेष व्यवस्था महामंडलेश्वर नगर में अखाड़ों से जुड़े महामंडलेश्वर के लिए विशेष स्थान आवंटित किया गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के
अध्यक्ष और महामंत्री की मौजूदगी में जमीन का आवंटन किया गया। यह नगर अखाड़ों से जुड़े सैकड़ों महामंडलेश्वर को एक ही स्थान पर समर्पित करेगा। महामंडलेश्वर नगर को सनातन परंपरा और संत संस्कृति के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। यहां टेंट, शौचालय, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। संगम की रेती पर बसी यह नगरी साधु-संतों और श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र होगी।    साधु-संतों का आगमन शुरू महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के साथ साधु-संतों का जमावड़ा लगता है। इस वर्ष भी विभिन्न अखाड़ों और संप्रदायों के साधु-संत प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। महामंडलेश्वर नगर में बसने वाले महामंडलेश्वर के लिए विशेष स्वागत की तैयारियां की गई हैं।
  यह भी पढ़ें : री-मॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त : कुछ गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी, जो अब बदले मार्ग से गुजरेंगी

 महाकुंभ का शुभारंभ और आकर्षण 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आधिकारिक शुभारंभ होगा। इससे पहले ही कुंभ नगरी में जीवन का संचार हो चुका है। रेत पर टेंटों का शहर बस चुका है। कुंभ मेले की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने के लिए यहां धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 : चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, डेटा ट्रांसमिशन के लिए बेहद सुरक्षित
   महाकुंभ का महत्व महाकुंभ मेला सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है, जो हर 12 साल में प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में क्रमशः आयोजित होता है। इसमें गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान का महत्व है। इसे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है।    महामंडलेश्वर नगर की खासियत महाकुंभ मेले में शामिल होकर श्रद्धालु न केवल धार्मिक लाभ प्राप्त करते हैं बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को करीब से अनुभव करने का अवसर भी मिलता है। सेक्टर 16 में महामंडलेश्वर के लिए विशेष क्षेत्र चिन्हित हो गया है। मूल भूत सुविधाओं के साथ आधुनिक व्यवस्थाएं। सनातन परंपरा और आध्यात्मिकता को दर्शाती संरचनाएं। महामंडलेश्वर नगर की यह व्यवस्था महाकुंभ मेले की भव्यता और साधु-संतों के सम्मान को और ऊंचाई प्रदान करेगी।

Also Read