Pratapgarh News : पेंशनर दिवस का किया गया आयोजन, 80 वर्ष के 4 पेंशनर्स को किया गया सम्मानित

UPT | कार्यक्रम में शामिल अतिथि

Dec 17, 2024 23:15

प्रतापगढ़ के कोषागार के पेंशनर्स सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की ओर से नामित प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी रानीगंज दीपक वर्मा की...

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के कोषागार के पेंशनर्स सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की ओर से नामित प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी रानीगंज दीपक वर्मा की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह एवं जनपद के अन्य विभागों के कार्यालयाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी, कर्मचारीगण व वयोवृद्ध पेंशनर्स उपस्थित हुए।

9 प्रार्थना पत्र हुए प्राप्त 
पेंशनर दिवस में उपस्थित सेवानिवृत्त कार्मिकों, पेंशनरों व अन्य के स्तर से भिन्न भिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कुल 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी रानीगंज द्वारा त्वरित प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये और पेंशनरों की अन्य समस्याओं को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुये निराकरण कराये जाने के लिए आश्वस्त किया। 

पेंशनरों को आनलाइन प्रमाण पत्र भरने के लिए किया प्रेरित
वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पेंशनर संघ के उपस्थित पदाधिकारियों व पेंशनरों से यह अपेक्षा की गई कि उनके द्वारा जनपद के पेंशनरों को आनलाइन जीवित प्रमाण पत्र भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिससे पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिये कोषागार में आना न पड़े। सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र शाखा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति दावे के सम्बन्ध में मुख्य समस्या बतायी कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्तर पर सेवानिवृत्त कार्मिकों व सेवारत् कार्मिकों के चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित दावों का परीक्षण कार्य एक ही पटल सहायक द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। जिसके कारण जहां एक ओर सेवानिवृत्त कार्मिकों व उनके आश्रितों के दावे के परीक्षण में देरी होती है। वहीं दूसरी ओर अस्वस्थ वयोवृद्ध पेंशनरों व उनके आश्रितों को नियमित उपचार कराने में आर्थिक कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है।

80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को किया सम्मानित
जिसके बाद समस्या के समाधान के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में सेवानिवृत्त कार्मिकों व उनके आश्रितों द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति दावों के परीक्षण के लिए एक अन्य (अलग) काउण्टर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करायी जानी चाहिये। उपजिलाधिकारी रानीगंज एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र शाखा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध 4 पेंशनरों कमला प्रसाद मिश्र, अयोध्या प्रसाद तिवारी, शारदा प्रसाद दूबे व विधिदेव शुक्ल को मार्ल्यापण करते हुये अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।

Also Read