Pratapgarh News : कलेक्शन कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित​​​​​​​

UPT | कलेक्शन कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार।

Dec 18, 2024 01:39

प्राइवेट कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी रुपए से भरा बैग तोहर टैबलेट दिनदहाड़े सरे राह छीनकर बदमाश फरार हो गए। एसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर...

Pratapgarh News : प्राइवेट कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी रुपए से भरा बैग तोहर टैबलेट दिनदहाड़े सरे राह छीनकर बदमाश फरार हो गए। एसपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन देते हुए टीम में गठित की है। प्रयागराज जनपद के नगर पंचायत लाल गोपालगंज में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी ने अपनी एक ब्रांच खोल रखी है। जहां पैसों का कलेक्शन करके कर्मचारी लाकर जमा करते हैं।



कलेक्टर कर्मचारी के पद पर कार्यरत है मनोज कुमार प्रजापति
प्रयागराज के झूंसी हवेलियां निवासी मनोज कुमार प्रजापति बतौर कलेक्टर कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। वह क्षेत्र से संस्था से जुड़े सदस्यों से धन संग्रह कर प्रतिदिन कंपनी में जमा करता है। सोमवार को हथिगवां थाना क्षेत्र के समसपुर व दरियापुर में पैसा कलेक्शन करने के लिए गया था। जहां से वापस लौटते समय शुकुल पुर मोड़ के पास अपाची सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार मनोज कुमार प्रजापति को रोककर बाइक से गिरा दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक 81500 रुपए से भरा बैग, दो बायोमेट्रिक मशीन तथा एक टैबलेट दिनदहाड़े सरे राह छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने हथिगवां थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 309(4) बीएनएस का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
  यह भी पढ़ें : री-मॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त : कुछ गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी, जो अब बदले मार्ग से गुजरेंगी

बदमाशों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार देर शाम घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। एसपी ने इस घटना को चैलेंज के रूप में लेते हुए जल्द खुलासे का दावा करते हुए अधिकारियों के नेतृत्व में बदमाशों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित की है। भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को पूरी तरह से नियंत्रण में बताती है। जबकि बदमाश उनके दावे को खोखला साबित कर रहे हैं। देखना है कि घटना का कब खुलासा होता है। 

Also Read