Mahakumbh 2025 : कानपुर RPF के दो स्मार्ट डॉग्स मेले की सुरक्षा में तैनात, बम और चोर पकड़ने में माहिर, महीने में 40 हजार होते खर्च

UPT | कानपुर RPF के दो स्मार्ट डॉग्स मेले की सुरक्षा में तैनात

Dec 18, 2024 12:48

प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।

Prayagraj News : प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। इसी क्रम में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) कानपुर ने अपनी टीम में दो विशेष प्रशिक्षित डॉग्स, जिक्स और सीजर, को शामिल किया है। ये दोनों डॉग्स महाकुंभ के दौरान प्लेटफॉर्म से लेकर परिधि तक हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे।

जिक्स और सीजर की खासियतें
RPF के क्राइम इंस्पेक्टर और डॉग स्क्वायड प्रभारी अजीत तिवारी के अनुसार, जिक्स और सीजर अलग-अलग क्षमताओं से लैस हैं। जिक्स, जो लैब्राडोर प्रजाति का डॉग है, विस्फोटक और मादक पदार्थों का पता लगाने में विशेषज्ञ है। दूसरी ओर, सीजर, मिलेनियम प्रजाति का डॉग, चोरी हुए सामान और संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने में माहिर है। इनकी विशेष ट्रेनिंग दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड प्रशिक्षण केंद्र में हुई है।



सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महाकुंभ के विशेष स्नान के दिनों में ये दोनों डॉग्स हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। इनकी तेज सूंघने की क्षमता और सतर्कता से किसी भी संदिग्ध को पकड़ने में आसानी होगी। जिक्स और सीजर के हैंडलर्स उनकी देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ते। इनकी सेहत और ट्रेनिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है।

महीने में 40 हजार का खर्च
जिक्स और सीजर के भोजन और स्वास्थ्य पर हर महीने करीब 40 हजार रुपए खर्च होते हैं। इन्हें रोजाना पैक्ड फूड जैसे रॉयल कैन और पैडिग्री के साथ पौष्टिक आहार दिया जाता है। हर महीने दोनों का हेल्थ चेकअप होता है और साल में दो बार वैक्सीनेशन कराया जाता है।

तैयारियों में शामिल डॉग स्क्वायड टीम
इनकी देखरेख बलवंत सिंह, लोकेंद्र, विक्की मिश्रा और एसएन पांडे जैसे प्रशिक्षित हैंडलर्स द्वारा की जाती है। इन्हें रोजाना सुबह और शाम एक-एक घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग में सर्च ऑपरेशन की भी विशेष तकनीकें शामिल हैं।

Also Read