प्रतापगढ़ के जय मां दुर्गा पूजा समिति हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर हर साल की तरह इस बार भी मां के भव्य पंडाल का आयोजन किया गया। इस बार का पंडाल विशेष रूप से भव्य और आकर्षक था, जिसे कारीगर देवी प्रसाद गुप्ता और उनके साथ आए बंगाल के कारीगरों ने सजाया।