Pratapgarh News : अजय क्रांतिकारी बोले-समय रहते नहीं चेते तो पीढ़ियों को पछताना पड़ेगा पड़ेगा

UPT | पौधारोपण के लिए पौध देते हुए।

Jun 06, 2024 02:53

जागरूकता रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विश्वनाथगंज से निकल कर पूरे बाजार होते हुए सहेरुआ गांव पहुंची और वहां पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने अमरूद,कंजी और जामुन का पेड़ …

Pratapgarh News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में पर्यावरण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वनाथगंज बाजार में जलवायु संकट से निपटने हेतु पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पर्यावरण जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मेरी धरती मेरा जीवन की थीम पर जागरूक किया गया।

रैली के दौरान कई जगह पेड़ लगाए गए
जागरूकता रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विश्वनाथगंज से निकल कर पूरे बाजार होते हुए सहेरुआ गांव पहुंची और वहां पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने अमरूद,कंजी और जामुन का पेड़ लगाया गया और लोगों को हरित उपहार के रूप में पौधे भेंट किए गए। रैली में लोगों ने जय प्रकृति जय जगत,पेड़ लगाओ धरा बचाओ,जन जन को समझाना है, पर्यावरण बचाना है आदि नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण के रक्षा और पेड़ों की सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया।

पेड़ों और जंगलों को कटने से बचाने की अपील
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि समय रहते नहीं चेते तो पीढ़ियों को पछताना पड़ेगा। वैश्विक तापमान से धरती को बचाने के लिए हमें हर हाल में पेड़ लगाकर धरती पर ग्रीन कवर बढ़ाना होगा। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सभी से पेड़ लगाने के साथ ही बड़े पेड़ों और जंगलों को कटने से बचाने की अपील किया। वरिष्ठ पर्यावरण सैनिक सौरभ मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण को बचाए बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने पर्यावरण की मुश्किलों को 25 वर्ष पहले ही भांप लिया था। हमें पर्यावरण सेना से जुड़कर पर्यावरण को बचाने का हरित प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर पर्यावरण सैनिक हरि मंगल सिंह,प्रकाश जायसवाल,सुनील तिवारी,राम सुंदर प्रजापति,मुकेश पटेल,संजय तिवारी,शारदा यादव, भुलई यादव,प्रदीप श्रीवास्तव,राजन श्रीवास्तव एवं नमन कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Read