Pratapgarh News : निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के निर्देश

UPT | जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक

Mar 07, 2024 22:31

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रतापगढ़ अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज भानु भास्कर, मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पन्त व आईजी प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम शामिल हुए।

Pratapgarh News : पुलिस लाइन में बुधवार को देर शाम लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रतापगढ़ अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज भानु भास्कर, मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पन्त व आईजी प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम शामिल हुए।

बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा सहित समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें उसके उपरान्त निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायें। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथ देख लें तथा वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।सभी बूथों पर बिजली, पानी, रैम्प, छांव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर पूर्व में ही रूट प्लान तैयार करें एवं भोजन, नाश्ता, पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।जनपद में विशेष अभियान चलाकर गाड़ियों में लगे ब्लैक शीशे को हटवाया जाये और बिना नम्बर प्लेट के गाड़ी पायी जाय तो उसे तत्काल सीज किया जाय। बड़े वाहनों की चेकिंग गहनता से की जाय। निर्वाचन के दौरान कहीं पर भी अवैध शराब की विक्री, निर्माण व संचयन न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखें, सभी लाइसेंसी दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें।

नामांकन के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाये एवं धारा-144 लागू रहे। नामांकन के दौरान वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करायी जाय। सोशल मीडिया सेल पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये और कहा कि कोई भी आपत्तिजनक खबर प्रसारित होती है तो उसका निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।

मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पन्त ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों को बेहतर तरीके से ट्रेनिंग दी जाय जिससे निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। समस्त उपजिलाधिकारी निर्वाचन के सभी पहलुओं की जानकारी रखें जिससे प्रेक्षक को सही जानकारी दी जा सके। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये जाये कि ड्यूटी रवानगी के समय किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न करें, नही तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने पुलिस लाइन में बने चुनाव कार्यालय का जीर्णोद्धार किया।

Also Read