Prayagraj News : बैंक मैनेजर ने कस्टमर के खाते से उड़ाई रकम, व्यापारी के भरोसे का उठाया फायदा... 

UPT | नगदी के साथ चार लोग गिरफ्तार।

Oct 05, 2024 23:53

अगर आप अपनी चेक बुक के प्रति लापरवाह हैं तो किसी दिन आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। प्रयागराज के गंगानगर के डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने आज ऐसा ही खुलासा किया है। मामला चौंकाने वाला तो...

Short Highlights
  • मैनेजर ने चार लोगों की मदद से अलग-अलग एटीएम से पैसे निकलवाए
  • पड़ताल शुरू होने के बाद कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गयी, सभी आरोपी काबू में आ गए
Prayagraj News : अगर आप अपनी चेक बुक के प्रति लापरवाह हैं तो किसी दिन आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। प्रयागराज के गंगानगर के डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने आज ऐसा ही खुलासा किया है। मामला चौंकाने वाला तो है ही, साथ ही खबरदार करने वाला भी है। एक निजी बैंक के बैंक मैनेजर ने अपने परिचित व्यापारी से धोखा करते हुए उनके खाते से पैसे निकालकर दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए और उसके बाद एटीएम से सारे पैसे निकाल लिए। व्यापारी ने खाते से पैसे गायब होने की ​शिकायत  पुलिस से की। पुलिस की जांच में पूरा मामला खुल गया और आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार 
कर लिया। 

ये है पूरा मामला
गंगानगर के सराय ममरेज़ थाना क्षेत्र के अनाज व्यापारी राजेश कुमार का बैंक एकाउंट आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में है। उन्होंने अपनी चेक बुक बैंक के डिप्टी मैनेजर को दे रखी थी, ताकि उन्हें रोज रोज इसे लेकर न घूमना पड़े। इस चेक बुक में एक चेक ऐसा था, जिसमें राजेश कुमार की साइन थी। इसी बात का फायदा उठाकर बैंक के डिप्टी मैनेजर ने राजेश के खाते से 7 लाख 30 हज़ार रुपये निकालकर दूसरे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद फिर एटीएम से अलग अलग सारा पैसा निकाल लिया। पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू की तो ये साफ हो गया कि ये खेल बैंक के डिप्टी मैनेजर ने ही किया है। आज पुलिस ने इस मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और बैंक से निकाली गई रकम भी बरामद कर ली। 

काफी शातिर था डिप्टी मैनेजर 
बैंक का डिप्टी मैनेजर काफी शातिर था, इसीलिए उसने पैसा निकालने के लिए अलग अलग लोगों के बैंक के एकाउंट और ATM को जरिया बनाया था। DCP गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत की टीम ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गयी और सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए लोगों के पास से पैसों के साथ ही सोने की चेन बरामद हुई है, जो इसी पैसों से खरीदी गई थी। 

Also Read