Pratapgarh News : जन आशीर्वाद यात्रा में मिल रहा अपार जन समर्थन : सांसद विनोद सोनकर

UPT | प्रत्याशी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए

Apr 16, 2024 16:42

एक साथ तीन रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के लिये शिलान्यास किया गया। कार्य प्रारम्भ हो गया है। इन्ही सब से आज कुण्डा की पहचान विकसित क्षेत्र में हो रही…

Pratapgarh news (विकास गुप्ता) : पिछले दस वर्षों में मेरे द्वारा कुण्डा बाबागंज क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य करने का प्रयास किया गया। 2014 के पहले क्षेत्र की सड़कें गढ्ढों में तब्दील थी। आज अच्छी सड़के बन गई है। जिसके कारण अब विकासशील क्षेत्रों में क्षेत्र की पहचान बन रही है। एक साथ तीन रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के लिये शिलान्यास किया गया। कार्य प्रारम्भ हो गया है। इन्ही सब से आज कुण्डा की पहचान विकसित क्षेत्र में हो रही है। इस बार आप सभी के द्वारा अपार जन समर्थन मिल रहा है।सांसद कौशाम्बी एवं लोकसभा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने लेहदरी गंगा पुल में स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं के बीच कही।

अबकी बार 400 पार का संकल्प लिया गया है
सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि अबकी बार 400 पार का संकल्प लिया गया है। कौशाम्बी लोकसभा के सभी मतदाताओं ने कहा है तीसरी बार 3 लाख पार। इस बार कुण्डा बाबागंज में आम मतदाताओं के द्वारा जिस तरह से स्वागत किया जा रहा है। इस अपार जन समर्थन को देख कर विपक्ष मायूस हो गया है। सांसद विनोद सोनकर ने परियावां, अंसारगंज, अदलाबाद,लवाना, कधेरुआ,कुसुवापुर, रेवली मोड़,लाला बाजार,पनिगो,खनवारी, बंधवा, संग्रामगढ़, नरई,बाबागंज, लखपेड़ा,लंगड़ी महुली,झीगुर, लक्ष्मीगंज, नगर पंचायत हीरागंज बाजार,बहोरिकपुर,महेशगंज, पटना,राजापुर, शुकुलपुर, नगर पंचायत डेरवा बाजार, विकरा, कानूपुर, भिटारा एवं बाघराय बाजार में सांसद का समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान मौजूद रहे
इस दौरान भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी,सांसद मीडिया प्रभारी एवं कौशाम्बी लोकसभा मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, भाजपा नेता मनोज तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि उदय शंकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र,सतीश चौरसिया, कमलेश सोनकर,गौरव सिंह, शिवम शुक्ल, मण्डल अध्यक्ष मोहित मिश्र, अनिल पटेल,आशुतोष मणि द्विवेदी, विस्तारक सौरभ काशी, मुन्ना मिश्र, राम मूरत पटेल, अमर जीत सिंह, मोनू शुक्ल, धर्मेन्द्र मिश्र, प्रधान राम खेलावन पटेल, सूरज शुक्ल, ज्ञान चन्द्र पटेल, सन्तोष पांडेय, उमेश पाण्डेय, ऋषभ केसरी, सरोज तिवारी, आनन्द तिवारी, सन्तोष सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Also Read