Pratapgarh News : गिरफ्तारी में छेड़छाड़ को लेकर नेशनल हाईवे पर उतरे अधिवक्ता, आंदोलन को तेज करने की दी चेतावनी

UPT | नेशनल हाईवे पर उतरे अधिवक्ता

Oct 09, 2024 02:42

लालगंज के दो अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी में समय व स्थान बदलने को लेकर मजिस्ट्रेटी जांच न होने से मंगलवार को यहां वकीलों का विरोध प्रदर्शन...

Pratapgarh News : लालगंज के दो अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी में समय व स्थान बदलने को लेकर मजिस्ट्रेटी जांच न होने से मंगलवार को यहां वकीलों का विरोध प्रदर्शन तेज हो उठा दिखा। वकीलों ने बांहों मे काली पटटी बांधकर तहसील परिसर से विरोध प्रदर्शन की शुरूआत की। आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते नेशनल हाइवे पर पहुंच गये और यहां भी पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने एसडीएम नैनसी सिंह से मिलकर डीएम के नाम पुर्नस्मारक ज्ञापन सौंपा।



कार्रवाई न होने को लेकर विरोध जताया
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह व पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ता पुलिस पर गिरफ्तारी का स्थान व समय बदलने के साथ पुलिस मीडिया सेल में हिरासत मे लिये गये दोनों अधिवक्ताओं की फोटो वायरल होने से खफा हैं। सोमवार को वकीलों ने डीएम के नाम ज्ञापन दिया था। इसमें पुलिस की कार्रवाई को लेकर सम्पूर्ण मामले में मजिस्ट्रेटी जांच की मांग उठाई गयी है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने इस मांग पर कार्रवाई न होने को लेकर जमकर विरोध जताया। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी तथा महामंत्री सूर्यकान्त निराला की संयुक्त अगुवाई में वकीलों ने परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी। आम सभा कर मजिस्ट्रेटी जांच अब तक न कराए जाने पर गुस्सा जताया।

 अब तक अधिसूचना जारी न करना दुर्भाग्यपूर्ण
पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व देवी प्रसाद मिश्र, टीपी यादव तथा राममोहन सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रेटी जांच को डीएम द्वारा अब तक अधिसूचना जारी न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ल गुडडू, अनिल त्रिपाठी महेश, रामलगन यादव, संतोष पाण्डेय ने कहा कि गिरफ्तारी में पुलिस की मनमानी अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकार पर हमला है। इसके बाद वकीलों ने एसडीएम नैनसी सिंह से मिलकर डीएम को संबोधित पुर्नस्मारक ज्ञापन सौपा। वकीलों की नारेबाजी को लेकर मंगलवार को भी तहसील में घंटो अफरातफरी का माहौल दिखा। न्यायिक एवं प्रशासनिक कामकाज भी दोपहर तक प्रभावित दिखा। आम सभा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी तथा संचालन महामंत्री सूर्यकांत निराला ने किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर शहजाद अंसारी, विपिन शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, प्रमोद सिंह, हरिश्चंद्र पाण्डेय, सिंटू मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र मिश्र, अखिलेश द्विवेदी, सुरेन्द्र गौतम, दीपेन्द्र तिवारी, बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, शैलेन्द्र शुक्ला, शिवेन्द्र तिवारी, सुजीत तिवारी, सुरेश मिश्र, राहुल मिश्र, कुलदीप तिवारी, अनिल शर्मा, शेष तिवारी, केबी सिंह, बीडी पटेल, सुशील शुक्ल, हरकेश पटेल, अमरनाथ यादव, सतेश सिंह, लालता प्रसाद पाण्डेय, शिव नारायण शुक्ला, दिनेश सिंह, जयकरन सिंह, प्रमोद तिवारी, प्रभात श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, संतोष सिंह, राजेश सरोज, घनश्याम सरोज आदि अधिवक्ता रहे।

Also Read